जनसंघर्ष मंच हरियाणा ने विश्वभर में चल रहे पूंजीवादी- साम्राज्यवादी युद्धों के खिलाफ गोहाना में किया विरोध प्रदर्शन

गोहाना, 18 जून : जनसंघर्ष मंच हरियाणा ने विश्वभर में चल रहे पूंजीवादी- साम्राज्यवादी युद्धों के खिलाफ बुधवार को सुबह 10:00 बजे गोहाना में विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन समता चौक से लेकर शहीद भगत सिंह चौक और सर छोटू राम चौक से होते हुए वापस समता चौक पर समाप्त किया गया।
मंच के सलाहकार डॉ. सी. डी. शर्मा जी ने बताया कि इस समय विश्व भर में लगभग 40 देशों के बीच युद्ध चल रहे हैं जिनके चलते उनमें हर रोज़ हजारों निर्दोष लोग मारे जा रहे है। असल में ये युद्ध जानबुझ कर विश्व युद्ध की ओर धकेले जा रहे हैं ताकि दुनियाँ के बड़े- बड़े युद्धक सामग्री बनाने वाले पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाया जा सके। लेकिन दुनिया को इन युद्ध में भारी कीमत चुकानी पड़ती है। इन युद्ध में देखे तो 90% आम जनता ही मारी जाती है और जो मिलिट्री के जवान शहीद होते है वे भी आम मजदूर और किसानों के बच्चे ही होते हैं।
हम देख रहे है की रूस और यूक्रेन का युद्ध 2021 से चल रहा है। इस युद्ध में अब तक यूक्रेन और रूस के लगभग 15 लाख लोग मारे गए हैं या घायल हुए हैं। इजरायल भी 2023 से गाजा पट्टी पर नरसंहार किए जा रहा है जिसमें अब तक 55 हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं और इससे 3 गुना ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल पड़े है। इनमे ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल है। इसराइल गाज़ा में इतनी तबाही कर चुका है कि ना तो लोगों के पास शेल्टर बचा है और ना ही खाना और पानी ही बचा है। मासूम बच्चे कुपोषण का शिकार हो रहे हैं।
दूसरी ओर अब इसराइल और ईरान के बीच भी युद्ध शुरू हो चुका है। इसराइल जानबूझकर अमेरिका की मदद से कूटनीति के तहत ईरान को युद्ध करने के लिए मजबूर कर रहा है। इस युद्ध में तो परमाणु बम का इस्तेमाल करने की भी आशंका जताई जा रही है अगर ऐसा हुआ तो मनुष्य जाति को इसका बहुत बड़ा नुकसान उठाना पड़ेगा। गत 13 जून को इजराइल ने ईरान के नताजं में स्थित परमाणु संवर्धन केंद्र पर आक्रमण कर दिया जिसमें ईरान के तीन प्रमुख सैन्य अधिकारियों की मौत हो गई। ईरान ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए अपनी मिसाइलों से आक्रमण करते हुए युद्ध का दायरा बढ़ा दिया। नेतन्याहू अंतर्राष्ट्रीय कानून की अवहेलना करते हुए नागरिक बस्तियों, हस्पताल स्कूल आदि क्षेत्रों को भी निशाना बना रहा है।
उधर प्रसिद्ध पर्यावरण संरक्षक ग्रेटा थनबर्ग के नेतृत्व में भेजी जा रही राहत सामग्री गाज़ा में जरूरत मंद लोगों तक पहुंचने नहीं दी जा रही। एसी स्थिति में अंतरराष्ट्रीय न्यायालय भी इस नरसंहारक नेतन्याहू के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर चुका है।
जनसंघर्ष मंच हरियाणा ये मांग करता है कि युद्ध के दोषी और मासूम लोगों के हत्यारे नेतन्याहू को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। हमारा मंच देश के लोगों से भी ये अपील करता है कि जो लोग युद्ध को ऐसे देखते- समझते हैं और विश्व में शांति बनाए रखना चाहते हैं तो ऐसे लोगो को आगे आने की जरूरत है और पूरे देशभर में इन युद्धों के खिलाफ प्रदर्शन तेज करने की जरूरत है नहीं तो बेकसूर लोग यूं ही मारे जाते रहेंगे और पूंजीवाद- साम्राज्य की बलि चढ़ते रहेंगे।
इस प्रदर्शन में डॉ. सुनीता त्यागी, बिरमती, कमलेश, इंद्रावती, सूरज भान चहल, महेश मास्टर, रमेश सैनी, सानू, करमबीर, सतपाल, राजबीर, प्रदीप, जगमहेंद्र, सतबीर सिंह आदि कार्यकर्ताओं ने भाग लिया |