Breaking NewsGohanaSocialपत्रकार संगठन

पत्रकारों की आवाज बनकर गरजी श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा की प्रदेशाध्यक्ष डॉ. इन्दु बंसल जैन 

पत्रकार हितों की लंबित मांगो को लेकर गोहाना में आयोजित हुई प्रेस वार्ता

गोहाना,( अनिल जिंदल ), 19 जून : श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा की गोहाना इकाई द्वारा श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा की पत्रकार हितैषी नीतियों व सरकार से पत्रकार हितों की लंबित मांगो को लेकर गोहाना में प्रेस वार्ता का आयोजन व श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा की गोहाना जिला इकाई की बैठक का आयोजन किया गया।

इस प्रेस वार्ता को श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा की संस्थापक व प्रदेशाध्यक्ष डॉ इन्दु बंसल ने संबोधित करते हुए कहा कि श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा ने 6 माह की अल्पावधि में हरियाणा में पत्रकार हितों को लेकर एक अलग मिसाल कायम की है प्रेस वार्ता में उन्हों ने कहा की 6 जिलों में श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा की जिला कार्यकारिणी गठित हो चुकी हैं जल्द ही आगामी एक माह के अंदर 8 जिलों व राजधानी चंडीगढ़ में श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा की कार्यकारिणीयां गठित कर दी जाएंगी।

डॉ बंसल ने सरकार से पत्रकारों की लंबित मांगो को जल्द से जल्द पूरा करने की बात कहते हुए कहा कि श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा ने समय समय पर कार्यकर्मो का आयोजन कर अपने मंचो पर सरकार के नुमाइंदों को बुला कर पत्रकारों की समस्याओं से अवगत करवा उन्हें मांग पत्र देता रहता है। उन्हें पूरा विस्वास है कि सरकार पत्रकारों की लंबित मांगो को जल्द पूरा करेगी।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

इस संदर्भ में श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा आगामी 22 जून को पटौदी व 29 जून को रेवाड़ी में प्रदेशस्तरीय पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन कर पत्रकारों का सम्मान तो करेगा ही साथ ही सरकार के नुमाइंदों को एक बार फिर से अपने मंच पर आमंत्रित कर पत्रकारों की समस्याओं से अवगत भी करवाएगा।

डॉ बंसल ने कहा की आगामी अगस्त तक श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा की 14 जिलों में जिला कार्यकारिणी गठित हो जाएंगी तब 14 जिलों के पत्रकारों का एक प्रदेश स्तरीय पत्रकार सम्मेलन आयोजित होगा जिस में एक बार फिर से सरकार को पत्रकारों की लंबित मांगो को लेकर फिर से चेताया जयेगा।

संघ के विस्तार पर बोलते हुए डॉ बंसल ने कहा हमारा लक्ष्य है श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा के स्थापना दिवस 16 नवम्बर (प्रेस दिवस) तक हरियाणा में संघ की 27 जिलों में जिला कार्यकारिणी गठित हो चुकी होंगी ओर स्थापना दिवस (16 नवम्बर) पर हरियाणा में श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा के तत्वाधान में अद्वितीय पत्रकार सम्मेलन का आयोजन होगा जिस सम्मेलन में प्रदेश भर से हजारों पत्रकार सम्मेलन में आएंगे व सरकार के समक्ष अपनी लंबित मांगो को पुरजोर तरीके से रखेंगे।

श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा की सरकार से मांगे:-

1. हरियाणा में महाराष्ट्र व छत्तीसगढ़ की तर्ज पर पत्रकार सुरक्षा कानून लागू हो।

2 एक्रीडिटेशन के नियमो में सरलीकरण हो।

3 पत्रकार पेंसन का नाम बदल कर पत्रकार सम्मान निधि किया जाए साथ ही पेंसन की राशि 15 हजार से बढ़ा के 25 हजार की जाए व आयु सीमा 60 वर्ष से 55 वर्ष की जाए।

3 ग्रुप हाउसिंग सोसायटी के तहत पत्रकारों को रियायती दरों पर रिहायशी मकान उपलब्ध किये जाए।

4 PRGI के नियमों में सरलीकरण हो जिस से लघु समाचार पत्रों को सुविधा मिल सके।

5 हरियाणा सरकार द्वारा निकट भविष्य में बनाये जा रहे 5 नए जिलों में भी मीडिया सेंटर बनाये जाए।

6 पत्रकारों के वाहनों को टोल मुक्त किया जाए।

डॉ बंसल ने कहा की पत्रकारों की इन सभी अनिवार्य ,जायज व लंबित मांगो को लेकर श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा के वरिष्ठ पत्रकारों का एक दल बहुत जल्द हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से भी मुलाकात करेगा।

गोहाना में आयोजित इस प्रेस वार्ता में डॉ इन्दु बंसल के साथ प्रदेश संरक्षक डॉ डीएल मल्होत्रा, प्रदेश प्रवक्ता नवीन बंसल, गोहाना जिला अध्यक्ष अनिल जिंदल व श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा की गोहाना जिला इकाई के सभी पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।

जिन में मुख्य रूप से वरिष्ठ पत्रकार सुनील जिंदल, भंवर सिंह, सारिका नरवाल, विवेक अहलावत, प्रीति सिंघल, अजय, तेजपाल शर्मा, मदन मोहन, परमजीत नरवाल, संदीप, जोगिंदर सिंह, सौरभ, सुरेंदर, नरेश शर्मा, रविंदर, मेनका, राजेश पांचाल, अजय सैनी, जगबीर जैन के साथ – साथ अनेकों पत्रकार उपस्थित थे।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button