आधार कार्ड के लिए निर्धारित किए गए स्थान पर किया जाए आधार से संबंधित कार्य-सीईओ अभय जांगड़ा
संबंधित नोडल अधिकारी समय-समय पर पर करें अपने से संबंधित आधार सेंटर की जांच, ताकि न हो किसी प्रकार की लापरवाही

माई आधार पोर्टल पर 14 जून 2026 तक घर बैठे नि:शुल्क किया जा सकता आधार अपडेट
छोटे बच्चों व स्कूली विद्यार्थियों के आधार कार्ड को अपडेट करने के लिए आंगनवाड़ी केन्द्रों व स्कूलों में लगाए जाए विशेष कैंप
लोगों को आधार अपडेट करवाने के लिए सभी संबंधित अधिकारी करें जागरूक
सीईओ जिला परिषद अभय जांगड़ा ने जिला स्तरीय आधार मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश
सोनीपत, 16 जून। जिला परिषद के सीईओ अभय जांगड़ा ने कहा कि आधार से संबंधित कार्य करने के लिए भारतीय विशिष्टï पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) द्वारा जिन विभागों को आधार बनाने व अपडेट करने से संबंधित कार्य के लिए मशीने उपलब्ध करवाई गई है वे विभाग व संस्थाएं इस बात का विशेष ध्यान रखें कि उनके द्वारा जो स्थान निर्धारित किया गया है वहीं आधार से संबंधित कार्य होना चाहिए। अगर कोई इस कार्य को किसी अन्य स्थान पर करता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
सीईओ जिला परिषद अभय जांगड़ा ने सोमवार को आयोजित जिला स्तरीय आधार मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आधार से संबंधित कार्य के लिए संबंधित विभाग द्वारा जिसे नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है वे स्वयं समय-समय पर अपने से संबंधित आधार सेंटर की जांच करें ताकि कहीं भी किसी प्रकार की लापरवाही न हो सके।
उन्होंने कहा कि छोटे बच्चों व स्कूली विद्यार्थियों के आधार कार्ड को अपडेट करने के लिए आंगनवाड़ी केन्द्रों व स्कूलों में विशेष कैंप लगाकर पांच साल तक बच्चों की आयरिस (आंखों) और फिंगरप्रिंट वेरिफिकेशन का कार्य शत प्रतिशत पूरा करना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही स्कूली बच्चों के आधार कार्ड में दस्तावेज अपडेट करने से संबंधित कार्य को भी तुरंत पूरा करवाया जाए।
उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग अपने बच्चों का माई आधार ऐप पर चैक कर लें कि किस बच्चे का एमपीयू पेंडिंग है ताकि सभी बच्चों को आधार अपडेशन के लिए न बुलाना पड़े।
सीईओ जिला परिषद ने कहा कि भारतीय विशिष्टï पहचान प्राधिकरण द्वारा 10 वर्ष या उससे अधिक पुराने आधार कार्ड को अपडेट करने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर अब 14 जून 2026 कर दिया है। उन्होंने जिलावासियों का आह्वान किया कि अगर उन्होंने पिछले 8-10 साल से अपना आधार नंबर अपडेट नहीं करवाया है तो वे 14 जून 2026 तक घर बैठे https://myaadhaar.uidai.gov.in/verifyAadhaar पोर्टल पर जाकर स्वयं भी आवश्यक जानकारी दर्ज कर अपना आधार कार्ड नित्नशुल्क अपडेट कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि यह कार्य अटल सेवा केन्द्र के माध्यम से करवाया जा सकता है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि आधार अपडेट करवाने के लिए वे लोगों को जागरूक करें ताकि हर व्यक्ति अपना आधार अपडेट करवाएं। उन्होंने कहा कि जिला के हर बच्चे व व्यक्ति को आधार कार्ड बनाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि विभिन्न सरकारी योजनाओं व कार्यक्रमों का लाभ उठाने के लिए आधार का अपडेट होना बेहद जरूरी है। माई आधार पोर्टल पर जाकर स्वयं की पहचान व रिहायशी पते से जुड़े दस्तावेज की जानकारी दर्ज करने पर आधार कार्ड अपडेट हो जाएगा।
इस मौके पर एसीयूटी योगेश दिल्हौर, एसीपी राजपाल, महिला एवं बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी प्रवीण कुमारी, एडीआईओ विजय बल्हारा, भारतीय विशिष्टï पहचान प्राधिकरण चण्डीगढ़ से प्रोजेक्ट मैनेजर गौरव शर्मा, शिक्षा विभाग से डॉ० अत्तर सिंह, क्रीड से प्रवीण मल्हौत्रा, एडीसी कार्यालय से नितिन शर्मा, सीएससी डीएम शशिकांत कौशिक सहित संबंधित अधिकारी अधिकारी मौजूद रहे।