अंतरराष्ट्रीय खेल पत्रकारिता दिवस पर हरियाणा स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी में परिचर्चा का आयोजन
डिजिटल युग में खेल रिपोर्टिंग की नई दिशा पर चर्चा

राई (सोनीपत), (अनिल जिंदल) 2 जुलाई : हरियाणा स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी, राई में “डिजिटल युग की पत्रकारिता : खेल रिपोर्टिंग का नया चेहरा” विषय पर अंतरराष्ट्रीय खेल पत्रकारिता दिवस के अवसर पर एक विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी में खेल पत्रकारिता के बदलते स्वरूप, तकनीकी नवाचारों और डिजिटल माध्यमों के प्रभाव पर गहन विचार-विमर्श किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति श्री अशोक कुमार ने कहा कि खेल पत्रकारिता ने न केवल खेलों की लोकप्रियता को बढ़ाया है, बल्कि खिलाड़ियों की प्रेरणादायक कहानियों को जनमानस तक पहुंचाकर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का कार्य किया है। उन्होंने खेल पत्रकारों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज के दौर में डिजिटल मीडिया के माध्यम से रिपोर्टिंग अधिक प्रभावशाली, रोमांचक और व्यापक हो गई है।
रजिस्ट्रार श्री जसविंदर सिंह ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि खेल पत्रकारिता समाज को जागरूक और प्रेरित करने का एक सशक्त माध्यम बन चुकी है। पत्रकार बंधुओं का यह योगदान सराहनीय है कि वे खेल गतिविधियों को सूचनात्मक और जिम्मेदार ढंग से जनता तक पहुंचाते हैं।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के स्टाफ व विद्यार्थियों ने भी खेल पत्रकारिता की बारीकियों को समझने और इसके तकनीकी पहलुओं जिसमें प्रसारण, रिपोर्टिंग शैली और कंटेंट निर्माण के बारे में जानकारी प्राप्त की। प्रतिभागियों ने बताया कि डिजिटल युग में सोशल मीडिया, वेब पोर्टल्स और वीडियो जर्नलिज्म के ज़रिए खेल रिपोर्टिंग का दायरा तेजी से बढ़ा है।
कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय द्वारा शुरू किए गए एक वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन स्पोर्ट्स जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन को लेकर भी जानकारी दी गई। यह हरियाणा की पहली ऐसी यूनिवर्सिटी है जो इस विशेष कोर्स को संचालित कर रही है। इच्छुक विद्यार्थी 15 जुलाई तक इस पाठ्यक्रम के लिए आवेदन कर सकते हैं।