सोनीपत पुलिस की अपराध विरोधी मुहिम: जून 2025 में उल्लेखनीय उपलब्धियां 94 अपराधी गिरफ्तार, 64 लाख की संपत्ति बरामद

सोनीपत, 01 जुलाई : हरियाणा के सोनीपत जिले में पुलिस ने जून 2025 में अपराधों पर नियंत्रण के लिए सराहनीय कार्य किया। पुलिस महानिदेशक, हरियाणा, पंचकुला शत्रुजीत कपूर IPS के निर्देश और पुलिस आयुक्त सोनीपत ममता सिंह IPS ADGP के कुशल मार्गदर्शन में, पुलिस ने अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने के लिए अथक परिश्रम किया। हत्या, लूट, डकैती, चोरी और मादक पदार्थों से संबंधित अपराधों में शामिल कई वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। मुठभेड़ों, बरामदगी और अपराधी गिरोहों के पर्दाफाश के माध्यम से पुलिस ने अपराध नियंत्रण में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की। जून 2025 में सोनीपत पुलिस 94 अपराधी गिरफ्तार किए, 64 लाख की संपत्ति बरामद की है।
वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी
जून 2025 में सोनीपत पुलिस ने 94 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया। इनमें 2 इनामी अपराधी, 9 घोषित अपराधी (प्रोक्लेम्ड ऑफेंडर), 10 घोषित व्यक्ति (प्रोक्लेम्ड पर्सन) और 60 जमानत तोड़ने वाले (बेल जंपर) शामिल हैं। दो प्रमुख इनामी अपराधी, रवि उर्फ लाम्बा (45,000 रुपये का इनाम) और चांद उर्फ पहलवान (10,000 रुपये का इनाम), मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किए गए। इन गिरफ्तारियों ने जिले में संगठित अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाया।
हत्या और हत्या के प्रयास के मामले
पुलिस ने हत्या (धारा 103(1) बीएनएस) के 5 मामलों में 4 आरोपियों और हत्या के प्रयास (धारा 109 बीएनएस) के 5 मामलों में 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया। विशेष रूप से, 28 जून 2025 को खरखौदा में बृजेश की हत्या के मामले में वांछित आरोपी रवि उर्फ लाम्बा को मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया। इस दौरान आरोपी ने पुलिस पर गोली चलाई, जिसके जवाब में पुलिस की कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी।
लूट, डकैती और छीना-झपट
लूट (धारा 309 बीएनएस) के 5 मामलों में 9 आरोपियों, डकैती (धारा 310 बीएनएस) के 3 मामलों में 3 आरोपियों और छीना-झपटी (धारा 304, 134 बीएनएस) के 7 मामलों में 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इन अपराधों से संबंधित 64 लाख 66 हजार रुपये की संपत्ति बरामद की गई, जिसमें नकदी, मोबाइल फोन, मोटरसाइकिल और आभूषण शामिल हैं। 5 जून 2025 को नाहरी गांव में पिस्तौल की नोक पर 60,000 रुपये की लूट के मामले में आरोपी संदीप को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया।
चोरी और गृहभेदन
गृहभेदन (धारा 305 बीएनएस) के 36 मामलों में 12 आरोपियों और सामान्य चोरी के 47 मामलों में 30 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही, वाहन चोरी के 57 मामलों में 17 आरोपियों को पकड़ा गया। इस दौरान 19 मोटरसाइकिल, 2 स्कूटी और 1 कार सहित 6 लाख 15 हजार रुपये की संपत्ति बरामद की गई। एक वाहन चोरी और एक गृहभेदन गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनसे 13 लाख 35 हजार रुपये का माल बरामद हुआ।
मादक पदार्थ और अवैध हथियार
मादक पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस एक्ट) के तहत 11 मामलों में 22 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। बरामदगी में 44 किलो 648 ग्राम गांजा, 1 किलो 798 ग्राम चरस, 26.62 ग्राम हेरोइन, 43 ग्राम स्मैक और निषिद्ध दवाइयां (600 टैबलेट, 100 इंजेक्शन, 225 बोतल सिरप) शामिल हैं। शस्त्र अधिनियम (आर्म्स एक्ट) के 21 मामलों में 27 आरोपियों से 22 देसी पिस्तौल और 21 कारतूस बरामद किए गए।
आबकारी और जुआ
आबकारी अधिनियम (एक्साइज एक्ट) के 9 मामलों में 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इनसे 3,456 बोतल अंग्रेजी शराब, 1,025 बोतल देसी शराब, 436 बोतल बीयर और 6 लीटर हथकढ़ शराब बरामद हुई। जुआ अधिनियम (गैंबलिंग एक्ट) के 1 मामले में 5 आरोपियों से 4,790 रुपये नकद और 1 कार बरामद की गई।
प्रमुख मुठभेड़ की घटनाए
5 जून 2025 को नाहरी गांव में लूट के मामले में आरोपी संदीप को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से 1 देसी पिस्तौल, 1 खाली खोल, 1 फोन और 1 मोटरसाइकिल बरामद हुई।
24 जून 2025 को राष्ट्रीय राजमार्ग 334बी पर लूट का प्रयास कर रहे 4 आरोपियों चांद उर्फ पहलवान, निशांत उर्फ काला, सचिन उर्फ टिंकू और मनीष उर्फ मोनू को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया। इनसे 5 देसी पिस्तौल, 8 कारतूस और 470 ग्राम चरस बरामद हुई। चांद के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास और शस्त्र अधिनियम के 18 मामले दर्ज हैं।
28 जून 2025 को बृजेश हत्याकांड में रवि उर्फ लाम्बा को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से 1 पिस्तौल, 4 कारतूस, 1 खाली खोल और 1 मोटरसाइकिल बरामद हुई।
28/29 जून 2025 को खांडा गांव में दुकानदार पर गोलीबारी और खेड़ी दहिया में शराब ठेके पर रंगदारी के मामले में 3 आरोपियों अशोक, रवि और सूरज को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया गया। इनसे 2 पिस्तौल, 2 कारतूस, 1 खाली खोल और 1 मोटरसाइकिल बरामद हुई।
अपराध नियंत्रण में असाधारण प्रदर्शन
सोनीपत पुलिस ने जून 2025 में अपराध नियंत्रण में असाधारण प्रदर्शन किया। वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी, मादक पदार्थों और अवैध हथियारों की बरामदगी, और संगठित अपराधी गिरोहों का पर्दाफाश इस बात का प्रमाण है कि पुलिस जिले में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए कटिबद्ध है। इन प्रयासों से अपराधियों में भय का माहौल बना और आम जनता में सुरक्षा की भावना बढ़ी। पुलिस आयुक्त, सोनीपत ने इस सफलता के लिए अपनी टीम की मेहनत और समर्पण की प्रशंसा की। भविष्य में भी ऐसी कार्रवाइयां अपराधमुक्त समाज की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होंगी।