प्रदेश में अपराधियों को लेकर मुख्यमंत्री सैनी सख्त, कड़ी होगी कार्रवाई – डॉ अरविंद शर्मा
मुख्यमंत्री ने अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई को लेकर दी खुली छूट

पुलिस महानिदेशक निरन्तर अपराध नियंत्रण को लेकर उठा रहे हैं कदम
राव डिप्लोमेसी पर बोले कैबिनेट मंत्री, सब मोदी के सिपाही
गोहाना, 02 जुलाई। सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रदेश में आपराधिक घटनाओं को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस को खुली छूट दे रखी है। आपराधिक घटनाओं को किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, यहां तक कि पुलिस के आला अधिकारियों को इस विषय में विशेष दिशा-निर्देश दिए गए हैं। खुद पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर भी अपराध नियंत्रण को लेकर निगरानी कर रहे हैं।
बुधवार को सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा समता चौक पर एक निजी प्रतिष्ठान में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। अपराध को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कैबिनेट मन्त्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रदेश पुलिस ने आपराधिक घटनाओं पर शिकंजा कसने के लिए विशेष अभियान चला रखा है और इसी कड़ी में पुलिस ने महज एक महीने के दौरान 58 ईनामी बदमाश, 101 गैंगस्टर व उनके सहयोगी व 178 जघन्य अपराध करने वालों को सलाखों के पीछे पहुंचाने का काम किया है। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा द्वारा प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पहले की सरकारों से अब कानून व्यवस्था बेहतर हुई है। आज अपराध पर नियंत्रण से लेकर कहीं पर भी अपराधियों पर पुलिस कार्रवाई करते हुए एक कदम आगे रहते हैं।
केन्द्रीय मंत्री राव इंद्रजीत की डिनर डिप्लोमेसी को लेकर पूछे गए सवाल पर सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सिपाही हैं, सब एक ही विचारधारा को मानते हैं। मुख़्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हम सब प्रदेश के हित के लिए कार्य कर रहे हैं। किसी आयोजन में एक साथ बैठकर खाना खाने को इस प्रकार का राजनीतिक रंग देना गलत है।
इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष भूपेन्द्र मुदगिल, मण्डल अध्यक्ष जस्सी खुराना, नरेंद्र गहलावत, सुमित कक्कड़, कुलदीप कौशिक आदि उपस्थित रहे।