महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती का राज्य स्तरीय समारोह 13 जुलाई को भिवानी में होगा आयोजित-रणबीर गंगवा
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी होगी समारोह के मुख्यातिथि

राज्य स्तरीय जयंती समारोह का निमंत्रण देने सोनीपत पहुंचे कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा
सोनीपत, 02 जुलाई। हरियाणा के लोक निर्माण, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्री रणबीर गंगवा आगामी 13 जुलाई को भिवानी में आयोजित होने वाले आराध्य देव महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती के राज्यस्तरीय समारोह का निमंत्रण देने पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस सोनीपत पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने संत महापुरुष सम्मान एवं विचार प्रचार योजना के तहत महापुरुषों की जयंती मनाने की ऐसी परंपरा शुरू की है, जिससे समाज का हर वर्ग गौरवान्वित महसूस कर रहा है। इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए प्रदेश सरकार द्वारा आगामी महाराजा दक्ष प्रजापति की जयंती का राज्य स्तर पर मनाई जाएगी जिसमें प्रदेश भर से लोग हिस्सा लेंगे।
कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने राज्य स्तरीय समारोह का निमंत्रण देते हुए कहा कि संत-महापुरुष समाज को मार्गदर्शन देने के लिए अवतरित होते हैं। उनका स्मरण और सम्मान करना हमारी सांस्कृतिक विरासत का हिस्सा है। उन्होंने लोगों से 13 जुलाई को भिवानी पहुंचकर इस ऐतिहासिक समारोह में शामिल होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि राज्यस्तरीय समारोह में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे।
उन्होंने कहा कि सिरसा में संत कबीरदास जयंती, महर्षि कश्यप जयंती इंद्री में, रोहतक के पहरावर में भगवान परशुराम जयंती समारोह, धन्ना भगत जयंती उचाना में तथा इसके साथ-साथ महर्षि वाल्मीकि व संत रविदास जयंती मनाते हुए संतो व महापुरुषों को सम्मान देने का काम किया गया है। उन्होंने प्रजापति समाज के लोगों के साथ बैठक करते हुए कहा कि जयंती में हमें अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर प्रजापति संगठन की ताकत भी दिखानी है और समारोह को भव्य तरीके से मनाने के लिए सहयोग भी करना है।
इस मौके पर प्रधान रामदिया, नगर निगम पार्षद सुरेन्द्र मदान, मनीष, स्वर्ण कुमार, प्रेम गन्नौर, प्रदीप ठरू, नान्हा राम, नरेन्द्र कुमार, नरेश सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
सोनीपत पहुंचने पर कैबिनेट मंत्री का हुआ भव्य स्वागत
सोनीपत आगमन पर भाजपा पदाधिकारियों, प्रजापति समाज के गणमान्य लोगों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कैबिनेट मंत्री श्री गंगवा का पुष्पगुच्छ एवं माला पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर आयोजित सभा में प्रजापति समाज के प्रतिनिधियों ने मंत्री श्री गंगवा को आश्वासन दिया कि सोनीपत जिला से बड़ी संख्या में लोग भिवानी के समारोह में भाग लेंगे।
हर वर्ग को मान व सम्मान, अंतिम छोर के व्यक्ति का उत्थान के प्रति सरकार प्रतिबद्ध
श्री गंगवा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सरकार समाज के हर वर्ग को पूरा मान सम्मान दिया जा रहा है और वर्तमान केंद्र और प्रदेश सरकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय के मूल मंत्र के साथ अंतिम छोर में बैठे वंचित वर्ग के लिए कार्य कर रही है। वर्तमान सरकार ने इस समाज को उसका हक देकर उसका मान-सम्मान किया है। युवाओं को मेरिट के आधार पर नौकरी देने का काम किया जा रहा है और जो नौकरियों में जो बैकलॉग था उसे भरने का काम किया है। जबकि पूर्व की सरकारों में प्रजापति समाज के योग्य व्यक्तियों को अयोग्य घोषित करके उन्हें नौकरी नहीं दी जाती थी। कैबिनेट मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि चुनाव के समय जनता से जो वायदे किए गए है उसे बारी बारी से पूरा करने का काम सरकार कर रही है।
आरक्षण के निर्णय से बीसी वर्गों को मिला बल
प्रजापति समाज के प्रतिनिधियों ने इस अवसर पर कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की दूरदर्शिता और वर्तमान मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के प्रयासों के चलते बीसी ए और बीसी बी वर्गों को पंचायत एवं स्थानीय निकाय चुनावों में आरक्षण प्राप्त हुआ है। इससे समाज को सशक्त बनाने में सकारात्मक प्रभाव पड़ा है।
भाजपा सरकार नौकरियों में किया खर्ची-पर्ची का अंत
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि भाजपा ने हरियाणा में सरकार बनाते ही सबसे पहले भाई-भतीजावाद और खर्ची-पर्ची का अंत किया, जिसका परिणाम यह रहा कि आज प्रत्येक समाज के पढ़े लिखे युवा अपनी शिक्षा के दम पर सरकारी नौकरियां हासिल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जहां पहले पैसे के दम पर नौकरियां मिलती थी आज योग्यता के दम पर नौकरियां मिल रही है।
हरियाणा को अपराध मुक्त बनाने के लिए एक्शन में नायब सरकार
श्री गंगवा ने कहा कि हरियाणा को अपराध मुक्त बनाने के लिए हरियाणा की नायब सरकार एक्शन मोड में कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने सख्त निर्देश दिए कि है या तो बदमाश बदमाशी छोड़ दें या हरियाणा छोड़ दे। प्रदेश की पुलिस लगातार अपराधियों पर लगाम कस्ते हुए प्रतिदिन उन्हें पकडक़र सलाखों के पिछले बेजने का कार्य कर रही है ताकि लोग एक सुरक्षित माहौल में जीवन व्यतीत कर सके। स्वच्छ जल, गड्ढा मुक्त सडक़ों जैसी मूलभूत सुविधाएं अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना विभाग की प्राथमिक जिम्मेदारी-कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा
कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने लोक निर्माण (भवन एवं सडक़) व जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों के साथ जिले में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों को जनहित में पारदर्शिता व समयबद्धता से कार्य करने के स्पष्ट निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि लोक निर्माण और जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी जैसे विभाग आम नागरिकों की मूलभूत आवश्यकताओं से सीधे तौर पर जुड़े हुए हैं। इसलिए इन विभागों के अधिकारियों की जिम्मेदारी और जवाबदेही कहीं अधिक महत्वपूर्ण हो जाती है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ पेयजल, सुचारु सीवरेज व्यवस्था, और गड्ढा मुक्त सडक़ों जैसी सुविधाएं प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाना विभाग की प्राथमिक जिम्मेदारी है।