AdministrationBreaking NewsSocialSonipat

एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य थीम पर 21 जून को मनाया जाएगा 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस-उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार

- तैयारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई समीक्षा बैठक

– सभी विभाग आपसी समन्वय से सुनिश्चित करें व्यापक भागीदारी

अनिल जिंदल, सोनीपत, 19 मई। उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य” की थीम पर आधारित 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को जिला स्तर पर व्यापक रूप से मनाया जाएगा। उन्होंने सभी विभागों से आपसी समन्वय के साथ समयबद्ध तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए ताकि यह आयोजन प्रेरणादायक और अनुकरणीय बन सके।

उन्होंने बताया कि योग दिवस की तैयारियों को लेकर आयुष विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री सुधीर राजपाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिला उपायुक्तों से बातचीत कर दिशा-निर्देश दिए।

योग-शारीरिक और मानसिक विकास की कुंजी

उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि योग न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी अत्यंत लाभकारी है। यह रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में सहायक है और दैनिक दिनचर्या में शामिल कर जीवनशैली में सकारात्मक परिवर्तन लाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय से लेकर सभी खंड स्तर तक योग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

सामाजिक और धार्मिक संगठनों की भी रहेगी भागीदारी

उपायुक्त ने कहा कि इस आयोजन में जिला प्रशासन के साथ-साथ पतंजलि योगपीठ, जिला खेल विभाग, रेडक्रॉस सोसायटी, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, पंचायत, एनसीसी और एनएसएस विंग जैसे विभागों और संगठनों की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।

उन्होंने जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी को ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता बढ़ाकर खंड स्तरीय कार्यक्रमों में अधिक से अधिक ग्रामीणों की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही, खेल विभाग को भी कहा गया कि वह खेल नर्सरियों से जुड़े बच्चों को योग दिवस कार्यक्रम में सम्मिलित करें।

उपायुक्त ने कहा कि 21 जून को आयोजित जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम के लिए शीघ्र ही उपयुक्त स्थान निर्धारित किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक नागरिक इसमें भाग ले सकें और योग को जन-आंदोलन का रूप दिया जा सके।

इस अवसर पर नगराधीश डॉ. अनमोल, डीडीपीओ जितेन्द्र कुमार, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. रामअवतार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button