गेंहू खरीद व उठान प्रबंधों का जायजा लेने के लिए उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार ने किया गोहाना अनाज मण्डी का दौरा
-खरीद के तुरंत बाद किया जाए गेंहू का उठान, ताकि मण्डी में जगह खाली होने के साथ-साथ खराब मौसम में न हो किसी प्रकार की परेशानी-उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार
-ड्रेन नंबर 8 का निरीक्षण करते हुए उपायुक्त ने सफाई करवाने करवाने के दिए निर्देश
गोहाना, 02 मई। गेंहू खरीद व उठान प्रबंधों का जायजा लेने के लिए उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार ने शुक्रवार को गोहाना अनाज मण्डी, बरोदा रोड़ स्थित वेयर हाउस तथा रामगढ़ स्थित एफसीआई गोदाम का दौरा किया।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गेंहू की खरीद के तुरंत बाद गेंहू का उठान करवाना सुनिश्चित करें ताकि मण्डी में जगह खाली हो सके और खराब मौसम में फसल भी खराब न हो। उन्होंने कहा कि मण्डी में आने वाले किसानों को सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें ताकि उसे किसी प्रकार की परेशानी न हो। इसके अलावा मण्डी में साफ-सफाई का विशेष प्रबंध रखें ताकि साफ गेंहू ही गोदामों में पहुंच सके।
उपायुक्त ने वेयर हाउस व एफसीआई के गोदामों का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि यहां पर आने वाली गाडिय़ों को तुरंत खाली करवाने के लिए उचित लेबर की व्यवस्था सुनिश्चित करें ताकि उठान के कार्य में तेजी लाई जा सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि खानपुर खरीद केन्द्र के गेंहू को मुरथल स्थित गोदामों में भेजा जाए।
इसके बाद उपायुक्त ने ड्रेन नंबर-8 का निरीक्षण करते हुए सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आने वाले बरसाती मौसम की सभी तैयारियों अभी से शुरू कर दें और ड्रेनों की उचित सफाई करवाना सुनिश्चित करें ताकि बरसाती पानी की निकासी को लेकर किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि उन क्षेत्रों पर विशेष ध्यान रखें, जिनमें पिछले साल बरसाती मौसम में समस्या उत्पन्न हुई थी उन क्षेत्रों में पानी निकासी के लिए अभी से सभी प्रबंध पूर कर लें।
इस मौके पर एसडीएम अंजलि श्रोत्रिय, मार्केट कमेटी के सचिव सुरेश, एसडीओ अक्षय कुमार व प्रियवर्त, जेई विक्रम सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।