हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा आज फरीदाबाद में बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र मंझावली पहुंचे। उन्होंने बाढ़ पीड़ित लोगों से मुलाकात की l कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान, पूर्व मंत्री करण दलाल, पूर्व विधायक ललित नागर भी मौजूद रहे। हुड्डा ने कहा कि बाढ़ सरकार की लापरवाही का परिणाम थी। इसमें मरने वाले प्रत्येक व्यक्ति को 20 लाख रुपए और किसानों को खराब फसल पर 40 हजार रुपए प्रति एकड़ की दर से मुआवजा दें।
पूर्व सीएम हुड्डा ने कहा कि सरकार ने मौसम विभाग की चेतावनी के बावजूद उचित कदम नहीं उठाए। बाढ़ से नुकसान की जिम्मेदार पूरी तरह से सरकार है। उन्होंने कहा कि हथिनी कुंड बैराज से 3 लाख 80 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया जबकि 2006 में 8 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया था तब भी इतना नुकसान नहीं हुआ था। यह सब सरकार की नाकामी है।
हुड्डा ने कहा कि 9 साल के दौरान जमकर गैर कानूनी माइनिंग हुई है, जिसके चलते यमुना का रास्ता बदल गया और भारी तबाही हुई। इस बात की पुष्टि एनजीटी भी कर चुका है। उन्होंने कहा अब जो नुकसान हो चुका है, उसकी भरपाई सरकार करें और फसलों के नुकसान को लेकर 15000 प्रति एकड़ की बजाय 40 हजार प्रति एकड़ किसान को दिया जाए। साथ ही जिनके मकानों का नुकसान हुआ है, उनकी भरपाई भी सरकार करें। उन्होंने कहा कि जो लोग जान गवां चुके हैं, उन्हें चार लाख की बजाए 20 लाख का मुआवजा दिया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार सो रही है और बाढ़ पीड़ित इलाकों से सरकारी अमला नदारद है।