Haryana News: खेलते खेलते सो गया मासूम! मासूम की मौत के बाद उठा सवाल क्या कोई लापरवाही या कुछ और!

Haryana News: फरीदाबाद के पल्ला इलाके के दीपावली एनक्लेव से एक दर्दनाक मामला सामने आया है जहां दो साल के मासूम नितीश की प्ले स्कूल में संदिग्ध हालत में मौत हो गई। यह घटना शनिवार दोपहर की है जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
नितीश के पिता लक्ष्मण सिंह ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे को सुबह आठ बजे पूरी तरह स्वस्थ हालत में स्कूल छोड़ा था। दोपहर में स्कूल से फोन आया कि बच्चे की तबीयत अचानक बिगड़ गई है और उसे अस्पताल ले जाया जा रहा है। जब पिता अस्पताल पहुंचे तो नितीश बेहोशी की हालत में था। निजी अस्पताल में जांच के बाद उसे तुरंत सिविल अस्पताल रेफर किया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पिता के अनुसार बच्चा बिल्कुल ठीक था और उन्हें समझ नहीं आ रहा कि ऐसा क्या हुआ।
स्कूल चलाने वाली महिला ने कहा कि बच्चा दोपहर को परिवार द्वारा दिया गया दलिया खाकर सो गया था। जब दोपहर ढाई बजे उसे उठाने की कोशिश की गई तो वह नहीं जागा। इसके बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।
पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि अभी तक परिवार की तरफ से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है लेकिन पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घटना को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं और जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।