Haryana News: मुख्यमंत्री सैनी की सख्ती से थरथराए अफसर! क्या बदले जाएंगे अफसर या बचा लेंगे कुर्सी?
Haryana News: अब जब नगर निकाय चुनाव और बजट सत्र खत्म हो चुके हैं और सरकार को बने लगभग छह महीने हो चुके हैं तो बीजेपी सरकार राजनीतिक पदों पर नियुक्तियों की प्रक्रिया को तेज कर सकती है। कई बोर्ड और निगमों में चेयरमैन और उपाध्यक्ष की नियुक्तियां लंबे समय से लंबित हैं।
बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता उम्मीद लगाए बैठे हैं कि उन्हें सरकार में किसी न किसी रूप में जगह मिलेगी। राजनीतिक विश्लेषकों का भी मानना है कि हर पार्टी के कार्यकर्ता सरकार में सम्मान और स्थान की उम्मीद करते हैं। ऐसे में बीजेपी के कार्यकर्ताओं की भी यही चाहत है।
सूत्रों के मुताबिक आने वाले समय में बड़े पैमाने पर ब्यूरोक्रेट्स के तबादले हो सकते हैं। खासतौर पर उन जिलों के डिप्टी कमिश्नर और एसपी बदले जा सकते हैं जहां लंबे समय से कोई बदलाव नहीं हुआ है। चंडीगढ़ में भी विभाग प्रमुखों के ट्रांसफर की चर्चा है।
मुख्यमंत्री नायब सैनी का अफसरों के प्रति सख्त रवैया हाल ही में साफ देखने को मिला है। उन्होंने लापरवाह और भ्रष्ट अफसरों को चार्जशीट कर सस्पेंड किया है और जुर्माने भी लगाए हैं। इससे अफसरों के बीच डर और अनुशासन का माहौल बना है। सीएम ऑफिस में भी कुछ नई नियुक्तियों की चर्चा है। फिलहाल वहां करीब आधा दर्जन राजनीतिक नियुक्त विशेष अधिकारी कार्यरत हैं। सूत्रों की मानें तो नए ओएसडी और अन्य पदों पर बदलाव या नई नियुक्तियां जल्द हो सकती हैं। विधानसभा चुनाव और बजट के बाद अब माहौल अनुकूल है।