Faridabad News: 49,000 से ज्यादा युवाओं की भागीदारी! हरियाणा की सड़कों पर दौड़ा नशामुक्ति का जोश
Faridabad News: फरीदाबाद के सेक्टर-12 स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित ‘साइक्लोथन 2.0’ को CM Nayab Saini ने हरी झंडी दिखाई। यह साइक्लोथन यात्रा गुरुग्राम के लिए शुरू की गई थी। इस अभियान का उद्देश्य राज्य को नशामुक्त करना है। अब तक जिला के 49,098 से ज्यादा लोगों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर इस साइक्लोथन में भाग लेने की इच्छा जताई है।
सुबह पांच बजे साइकिल सवार युवक अपनी पूरी उत्साह के साथ सेक्टर-12 पहुंचे। राज्य सरकार द्वारा नशे की लत के खिलाफ चलाए जा रहे इस अभियान में लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा गया। CM Nayab Saini ने युवाओं से कहा कि नशे के खिलाफ जंग केवल एकजुट होकर लड़ी जा सकती है। नशे की लत को समाप्त कर ही देश और राज्य विकास की दिशा में आगे बढ़ सकते हैं। इस दौरान जिले के सभी विधायक और मंत्री भी उपस्थित थे।
खेल मंत्री गौरव गौतम ने साइक्लोथन को किया फ्लैग ऑफ
मुख्यमंत्री के संकल्प के तहत खेल मंत्री गौरव गौतम ने गुरुवार को ‘हमारा साझा सपना- हमारा हरियाणा नशामुक्त हो’ संदेश के साथ साइक्लोथन यात्रा को फरीदाबाद से हरी झंडी दिखाई। इस साइक्लोथन में जिले के निवासियों ने एकजुट होकर नशामुक्त हरियाणा का संकल्प लिया। इससे पहले, साइक्लोथन होडल उपमंडल से पलवल तक पहुंचा, जहां होडल के विधायक हरिंदर सिंह, एसडीएम बेलिना और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने इसे हरी झंडी दिखाई।
पलवल में हुआ स्वागत, साइक्लोथन को मिला जबरदस्त समर्थन
साइक्लोथन का नेतृत्व करते हुए डिप्टी कमिश्नर डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ गांव भीमसिका से शुरू होकर पलवल के महाराणा प्रताप चौक तक पहुंचे। पलवल पहुंचने पर खेल मंत्री गौरव गौतम, विधायक हरिंदर सिंह, बीजेपी जिला अध्यक्ष विपिन बैंसला, एडीसी आकील पिलानी और पलवल एसडीएम ज्योति सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने सभी साइकिल सवारों का ढोल-नगाड़ों, फूलों की माला और फूलों की बारिश के साथ स्वागत किया।