Haryana Crime: छोटी सी कहासुनी ने ले ली जान! सड़क पर भाला मारकर की गई हत्या

Haryana Crime: हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के टांगौर गांव में गुरुवार को गोबर डालने को लेकर हुए विवाद में एक पूर्व सैनिक अशोक कुमार (50) की हत्या कर दी गई। आरोपियों ने अशोक के सीने में भाला घोंपकर वार किया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस झगड़े में अशोक के भतीजे विकास उर्फ विक्की और मनजीत भी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें गंभीर हालत में आदेश अस्पताल मोहड़ी में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर दर्ज किया मामला
घटना की जानकारी मिलते ही शाहाबाद थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए LNJP अस्पताल भेज दिया। मृतक के भतीजे विकास कुमार उर्फ विक्की की शिकायत पर पुलिस ने नरेंद्र सिंह, रविंद्र उर्फ बच्ची, विक्रांत और विजय के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। विकास, जो एक निजी बैंक में काम करता है, ने बताया कि उनके पड़ोसी नरेंद्र अक्सर उनके घर के सामने नाले में गोबर डालते थे, जिससे पहले भी उनका विवाद हो चुका था।





सीने में भाला घोंपकर की हत्या
गुरुवार सुबह 8:30 बजे जब विकास अपनी ड्यूटी पर जाने के लिए बाइक से निकला, तो सामने से नरेंद्र ट्रैक्टर पर घास लेकर आ रहा था। नरेंद्र ने ट्रैक्टर रोककर उसकी बाइक को ब्लॉक कर दिया और हाथ में लाठी लेकर उस पर हमला कर दिया। तभी नरेंद्र का भाई रविंद्र उर्फ बच्ची, विजय और विक्रांत भी हथियारों के साथ वहां आ गए।
इसी दौरान विकास के चाचा अशोक और उनके दोस्त मनजीत भी मौके पर पहुंच गए। इसी बीच नरेंद्र ने अशोक के सीने में भाला घोंप दिया, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़े। रविंद्र ने मनजीत पर तलवार से हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। विजय ने मनजीत के पेट में भाले से वार किया। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
इस हमले के बाद गांव में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके से साक्ष्य इकट्ठा कर जांच शुरू कर दी है। फरार आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की टीम लगातार दबिश दे रही है। ग्रामीणों के अनुसार, अशोक कुमार सेना से रिटायर होने के बाद गांव में ही रहते थे और खेती-बाड़ी का काम संभालते थे। पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।