Panipat Accident: पानीपत में दर्दनाक सड़क दुर्घटना, दो युवकों की मौत, एक की हालत नाजुक
Panipat Accident: पानीपत में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन दोस्तों की बाइक को स्कॉर्पियो कार ने टक्कर मार दी। इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई रेफर किया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
बी-फार्मेसी के छात्र थे तीनों युवक
यह हादसा पानीपत जिले के नारा गांव के पास पावर हाउस के पास हुआ। बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुए तीनों युवक करसिंधु स्थित पीडीएम कॉलेज में बी-फार्मेसी के सेकंड ईयर के छात्र थे। वे किसी काम से जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
मृतकों की पहचान, एक घायल की हालत गंभीर
इस भीषण हादसे में जान गंवाने वाले युवकों की पहचान सौरभ (राजीव कॉलोनी, सफीदों) और रविश गोयत (झांजकला, सफीदों) के रूप में हुई है। वहीं, घायल युवक का नाम चिराग जोशी (दत्ता कॉलोनी) बताया जा रहा है, जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है। परिजनों को हादसे की सूचना मिलते ही कोहराम मच गया।
पुलिस जांच में जुटी, आरोपी चालक फरार
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार, हादसे के बाद स्कॉर्पियो चालक मौके से फरार हो गया। वाहन की पहचान करने और आरोपी को पकड़ने के लिए CCTV फुटेज की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।