Haryana

Haryana Fire News: गुरुग्राम के सरस्वती एन्क्लेव में भीषण आग, 20 दमकल गाड़ियों ने पाया काबू

Haryana Fire News: गुरुग्राम के सरस्वती एन्क्लेव इलाके में देर रात एक बड़े गोदाम में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि उसे काबू करने के लिए 20 दमकल गाड़ियों को मौके पर बुलाना पड़ा। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी की जान जाने की खबर नहीं है, लेकिन कंपनी को भारी नुकसान हुआ है। सेक्टर 10 पुलिस थाने के SHO रामबीर ने जानकारी दी कि आग पर काबू पा लिया गया है। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है, लेकिन पुलिस और दमकल विभाग की टीम मामले की जांच कर रही है।

कंपनी को हुआ भारी नुकसान

घटना के समय मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आग की सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और दमकल विभाग को अलर्ट किया गया। दमकल की कई गाड़ियां एक के बाद एक मौके पर पहुंचीं और राहत कार्य शुरू किया गया। एसएचओ रामबीर ने बताया कि करीब 4-5 दमकल गाड़ियां पानी खत्म होने के बाद लौट गईं, लेकिन अभी भी 4-5 गाड़ियां मौके पर आग बुझाने में लगी हैं। हालांकि, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन गोदाम में रखा माल पूरी तरह जलकर राख हो गया, जिससे कंपनी को भारी नुकसान हुआ है।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

20 दमकल गाड़ियों ने मिलकर पाया काबू

सेक्टर 37 फायर स्टेशन के फायर ऑफिसर जय नारायण के अनुसार, उन्हें रात 11:39 बजे सूचना मिली कि एक बड़े गोदाम में भयंकर आग लग गई है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए गुरुग्राम, नूंह और झज्जर से दमकल की गाड़ियां मंगवाई गईं। आग इतनी तेजी से फैल रही थी कि उसे काबू में लाने के लिए 20 दमकल गाड़ियों को एक साथ काम करना पड़ा। अधिकारियों का कहना है कि अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

दिल्ली और नोएडा में भी लगी भीषण आग

गौरतलब है कि गुरुग्राम के अलावा दिल्ली और नोएडा में भी आगजनी की घटनाएं सामने आई हैं। नोएडा सेक्टर 18 में एक इमारत में भीषण आग लगी, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। वहीं, दिल्ली के झंडेवालान इलाके में भी एक बड़ी इमारत में आग लग गई, जिससे करोड़ों का नुकसान हुआ। लगातार बढ़ रही आग लगने की घटनाएं चिंता का विषय बन रही हैं, इसलिए प्रशासन ने आग से बचाव के लिए विशेष सतर्कता बरतने की अपील की है।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button