Haryana Budget 2025: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बजट को बताया ‘बजट महाकुंभ’, विपक्ष पर साधा निशाना
Haryana Budget 2025: हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र 2025-26 के 11वें दिन मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वित्त मंत्री के रूप में अपने बजट पर जवाब दिया। उन्होंने इस बार के बजट को ‘बजट महाकुंभ’ करार दिया और विपक्ष से भी इसे सराहने की अपील की। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पोस्ट करते हुए राज्य के किसानों, मजदूरों, उद्यमियों, व्यापारियों, युवाओं, बुजुर्गों और गरीबों का उनके बहुमूल्य सुझावों के लिए आभार जताया।
जनता के विश्वास से सत्ता में आए हैं – सैनी
मुख्यमंत्री सैनी ने अपने संबोधन में कहा कि हरियाणा की जनता ने उन पर भरोसा जताया है और उनके आशीर्वाद से वे सत्ता में आए हैं। उन्होंने कहा कि जनता के वोटों के आधार पर उन्हें चुनाव में जीत मिली है और सरकार बनाने का अवसर मिला है।





विपक्ष पर साधा निशाना
सीएम सैनी ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि जब जनता ने विपक्ष को सत्ता में आने का मौका ही नहीं दिया, तो उनकी तुलना सिर्फ विपक्ष से ही हो सकती है। उन्होंने कहा कि अब विपक्ष के पास सरकार की आलोचना करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है। सैनी ने कांग्रेस नेता भारत भूषण बत्रा के 18 मार्च के बयान का हवाला देते हुए कहा, “मुख्यमंत्री का भाषण अपने आप में इतिहास था। विपक्षी साथी सही कह रहे थे क्योंकि बजट में जनता के लिखे 27 पृष्ठों के सुझावों को शामिल करना ऐतिहासिक है। इसलिए विपक्ष को भी मान लेना चाहिए कि यह बजट ऐतिहासिक है।”
विपक्ष की नकारात्मक सोच पर तंज
मुख्यमंत्री ने विपक्ष की सोच पर तंज कसते हुए एक उदाहरण भी दिया। उन्होंने बताया कि एक शिक्षक ने कक्षा में बच्चों को सफेद कागज पर बने एक छोटे से काले निशान को देखने के लिए कहा। बच्चों ने सिर्फ उस छोटे बिंदु को ही देखा, जबकि शिक्षक ने समझाया कि पूरे सफेद कागज में बहुत कुछ है, लेकिन बच्चों ने सिर्फ उस बिंदु को देखा। इसी तरह वित्त मंत्री सैनी ने विपक्ष की सोच की आलोचना करते हुए कहा कि सबके पास एक जैसी आंखें होती हैं, लेकिन नजरिया अलग होता है।