Haryana

Haryana: करनाल के कमलपुर रोडान गांव में फिर रिश्तों का कत्ल, बेटे ने माता-पिता को ड्रिल से मार डाला

Haryana के करनाल जिले का कमलपुर रोडान गांव एक बार फिर रिश्तों की हत्या के मामले को लेकर चर्चा में है। यह वही गांव है, जहां करीब तीन साल पहले एक चाची ने पांच वर्षीय मासूम जश की हत्या कर दी थी। अब एक बेटे ने अपनी हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए अपने ही माता-पिता की बेरहमी से हत्या कर दी।

गांव में रिश्तों का कत्ल देख दहशत में लोग

हत्यारे बेटे ने निर्दयता की सारी सीमाएं लांघ दीं। उसने अपनी मां और पिता पर लोहे की ड्रिल मशीन से हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। हत्या करते वक्त उसके हाथ एक बार भी नहीं कांपे। मां की ममता भरी गुहार भी उसे रोक न सकी। उसने मां के गर्भ का भी लिहाज नहीं किया और हैवानियत की हदें पार करते हुए उन्हें दर्दनाक मौत दे दी।

गांव के हर घर, गली और चौपाल पर इस निर्मम हत्या की चर्चा हो रही है। लोग सोचने पर मजबूर हैं कि कोई बेटा इतना निर्दयी कैसे हो सकता है? ग्रामीणों में इस घटना को लेकर दहशत है। वे बच्चों पर इस तरह की घटनाओं के पड़ने वाले नकारात्मक प्रभाव को लेकर चिंतित हैं।

होली की रात माता-पिता को मौत के घाट उतारा

घटना होली की रात करीब 12 बजे की है। आरोपी हिम्मत सिंह अपने गांव कमलपुर रोडान स्थित घर पहुंचा और अपने पिता महेंद्र, जो कमरे में सो रहे थे, पर बिजली से कनेक्ट की गई ड्रिल मशीन से हमला कर दिया। हमले इतने बेरहमी से किए गए कि महेंद्र बचाव का प्रयास भी नहीं कर पाए।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

Haryana: करनाल के कमलपुर रोडान गांव में फिर रिश्तों का कत्ल, बेटे ने माता-पिता को ड्रिल से मार डाला

शोर सुनकर जब मां बाला देवी वहां पहुंची तो आरोपी ने उसे वहां से जाने को कहा, लेकिन जब मां ने विरोध किया, तो उसने मां पर भी ड्रिल मशीन से हमला कर दिया। माता-पिता को तब तक मारा गया, जब तक दोनों ने दम नहीं तोड़ दिया। इसके बाद आरोपी ने शवों को रजाई में लपेटकर नहर में फेंक दिया, ताकि किसी को उन पर शक न हो।

तीन साल पहले चाची ने की थी मासूम जश की हत्या

इस गांव में इससे पहले भी रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना हो चुकी है। 5 अप्रैल 2022 को इसी गांव में मासूम जश की हत्या उसकी चाची ने की थी। आरोपी महिला मानसिक रूप से बीमार थी। हत्या से पहले उसने टीवी पर एक क्राइम शो में गला रेतकर हत्या का सीन देखा था।

उसके बाद उसकी बेचैनी बढ़ गई और वह विक्षिप्त अवस्था में पहुंच गई। उसने मोबाइल चार्जर से मासूम जश का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। बाद में शव को पड़ोसी के पशुशाला की छत पर फेंक दिया था। पुलिस को इस हत्याकांड का पर्दाफाश करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी थी।

गांव में बढ़ती हिंसा से दहशत का माहौल

कमलपुर रोडान गांव में बार-बार हो रही इन निर्मम हत्याओं से ग्रामीणों में भय का माहौल है। लोग इन घटनाओं को लेकर स्तब्ध हैं और खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। लगातार हो रहे ऐसे अपराधों से लोगों में चिंता और आक्रोश है। ग्रामीण प्रशासन से गांव में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग कर रहे हैं।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button