AdministrationBreaking NewsHealthSonipatभ्रष्टाचार

ऑनलाइन साइट के माध्यम से एमटीपी किट बेचने वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज : सीएमओ डॉ. जयंत आहूजा

सोनीपत, 21 फरवरी। सिविल सर्जन सह अध्यक्ष जिला स्तरीय समिति, सोनीपत डॉ. जयंत आहूजा के निर्देशानुसार डॉ. सुमित कौशिक (जिला नोडल अधिकारी, पीसी एंड पीएनडीटी एमटीपी, सोनीपत), डॉ. संदीप लाठवाल (उप चिकित्सा अधीक्षक, डीसीएच सोनीपत) और श्री संदीप हुड्डा (डीसीओ-आई, सोनीपत) की एक संयुक्त टीम का गठन किया गया जिसमें बिना पर्ची के अवैध रूप से मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी किट (एमटीपी किट) की ऑनलाइन बिक्री का मामला संज्ञान में आया।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

सीएमओ डॉ. जयंत आहूजा ने बताया कि ऑनलाइन साइट मां तारा मार्केट (maataramarket) बिना किसी पर्ची के मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी किट की ऑनलाइन बिक्री में लिप्त पाई गई। एमटीपी किट के लिए ऑनलाइन ऑर्डर दिया गया था। एकार्ट डिलीवरी कम्पनी के एक आकस्मिक डिलीवरी बॉय द्वारा आर्डर प्राप्त हुआ। जिसमें प्रतिबंधित दवाओं की अवैध किट थी। बिना किसी अधिकृत चिकित्सीय पर्ची के एमटीपी किट की इस अवैध बिक्री में शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button