Breaking NewsHealthReligionRohtakSocial

निस्वार्थ भाव से हमेशा जरूरतमंदों की करनी चाहिए मदद : बाबा जितेन्द्रपाल सोढी

रोहतक, 1 फरवरी। बाबा बंदा सिंह बहादुर संस्थान के गद्दीनशीन बाबा जितेन्द्रपाल सिंह सोढी ने कहा कि निस्वार्थ से हमेशा जरूरतमंदों की मदद जरूर करनी चाहिए, क्योकि जैसा कर्म व्यक्ति करता है, उसे वैसा ही फल प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि सच्चे मन से जो व्यक्ति अपनी नेक कमाई से असहाय लोगों की मदद करके उनके जीवन में खुशियां लाता है, वहीं व्यक्ति जीवन में सही मायने में सफलता प्राप्त करता है। यह बात उन्होंने शनिवार को डीएलएफ कालोनी स्थित बाबा बंदा सिंह बहादुर चैरिटेबल डिस्पेंसरी में नई लिफ्ट का शुभारम्भ करते हुए कही। उन्होंने कहा कि इस लिफ्ट के शुरू होने से अब बुजुर्गो व अहसाय लोगों को डिस्पेंसरी में आने पर कोई दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि डिस्पेंसरी में वरिष्ठ चिकित्सक लोगों की जांच कर उन्हें उचित परामर्श देते है। डिस्पेंसरी में लगी नई लिफ्ट से यहां आने वाले बुजुर्गो को अब कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस अवसर पर प्रीतमदास भ्याना, राजेश मकड, हरीश कुमार, मदनलाल महता, भारत भूषण परूथी, दर्शन धीगडा, एनके गिनोत्रा, प्रेम सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button