Breaking NewsRohtakपुलिस प्रशासन

पुलिस विभाग से सात अधिकारी हुए सेवानिवृत, विदाई समारोह आयोजित

रोहतक, 31 जनवरी। पुलिस विभाग से शुक्रवार को सात कर्मचारी/अधिकारी सेवानिवृत हो गए। पुलिस कार्यालय में स्थित सभागार में सेवानिवृत कर्मचारियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ट्रेनी आईपीएस कांची सिंघल ने सेवानिवृत्त हुए अधिकारियों के उज्जवल भविष्य व स्वास्थ्य की कामना करते हुए सेवानिवृत्त हुए अधिकारियो को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। सेवानिवृत होने वालो में हॉनरेरी निरीक्षक महाबीर सिंह, रविन्द्र, भगत राम, उप.नि. रोहताश कुमार, कर्मबीर, स.उप.नि. सतेन्द्र व मुख्य सिपाही सतीश शामिल है। ट्रेनी आईपीएस कांची सिंघल ने कहा कि पुलिस विभाग की नौकरी कठिन नौकरियों मे से एक है। जवान के साथ साथ परिवार को भी संघर्ष करना पड़ता है। पुलिस विभाग में सम्मान पूर्वक सेवानिवृत्त होना अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है। सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी पुलिस विभाग में भी सहयोग देते रहे। इस अवसर पर सेवानिवृत कर्मचारियों के परिजन भी मौजूद रहे।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button