सोनीपत के नागरिक अस्पताल में तीन विशेषज्ञ की ओपीडी बंद, मरीज परेशान

सोनीपत :-जिला नागरिक अस्पताल में सोमवार को तीन विशेषज्ञ की ओपीडी बंद रही। इसके चलते मरीजों को उपचार नहीं मिल सका। मरीज बिना उपचार कराए वापस लौटने को मजबूर हुए। अस्पताल में हड्डी रोग, ईएनटी व चर्म रोग की ओपीडी बंद रही।
जिससे मरीज इलाज के लिए ओपीडी खुलने का इंतजार करते रहे।
नागरिक अस्पताल में रोजाना 1800 से ज्यादा मरीज उपचार कराने पहुंच रहे हैं, लेकिन समय पर चिकित्सक न मिलने के कारण उन्हें परेशानी होती है। अस्पताल में रोजाना 200 से ज्यादा हड्डी के रोगी पहुंच रहे हैं। 10 जनवरी को डॉ. दीपक मलिक के नौकरी छोड़ने के बाद से ओपीडी कम लग रही है। हड्डी विशेषज्ञ डॉ. विपिन दलाल कभी ऑपरेशन थियेटर तो कभी कोर्ट एविडेंस पर रहते हैं। जिसकी वजह से ओपीडी में मरीजों को चिकित्सक की सेवाएं बहुत कम मिल रही है। सोमवार को हड्डी विशेषज्ञ डॉ. विपिन दलाल ओटी में जाने की वजह से ओपीडी नहीं लगा सके
ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. प्रदीप लाकड़ा कोर्ट एविडेंस पर गए थे। इसकी वजह से कान नाक व गला (ईएनटी) के मरीजों को उपचार नहीं मिला। वहीं, चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेश सिंघल की ओपीडी पहले रोजाना लगती थी। उसके पदोन्नत होने के बाद सप्ताह में तीन दिन लगती है। मंगलवार, वीरवार व शनिवार को चर्म रोगियों को अस्पताल में उपचार मिल पाता है। सोमवार को भी चर्म रोगी अस्पताल में पहुंचे, चिकित्सक न होने के कारण चर्म रोग की ओपीडी पर्ची न बनने से मरीजों को वापस लौटना पड़ा।
मैं खुद तीन दिन तक कोर्ट एविडेंस पर हूं। सोमवार को अधिवक्ताओं के हड़ताल की वजह से कोर्ट का कार्य प्रभावित रहा। कोर्ट एविडेंस व अन्य प्रशासनिक कार्य पूर्ण होने पर चिकित्सक को ओपीडी लगाने के लिए कहा गया है। जिससे मरीजों को उपचार मिल सके।
डॉ. राहुल आंतिल, आरएमओ, नागरिक अस्पताल



