ग्रामीण युवाओं को बडे शहरों में नौकरी देने के लिए आगे आया आरएसडीबीएम ट्रस्ट
गांव भाली आनंदपुर के ग्रामोत्सव में की रोजगार देने की पहल, 25 युवाओं का किया पंजीकरण

रोहतक, 19 जनवरी । गांव के युवा काबिल होने के बावजूद अक्सर प्राइवेट क्षेत्र में जाने से कतराते हैं, जबकि वे शहरी क्षेत्रों के युवाओं से ज्यादा मेहनती होते हैं। इसी कारण से गांव के युवा दिल्ली और गुरुग्राम जैसे मेट्रोपोलिटन सिटी की तरफ रूख नहीं कर पाते और उनकी योग्यता को मौका नहीं मिल पाता। इन ग्रामीण युवाओं की घबराहट को दूर और उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा सके। इसी सामाजिक समस्या को समझते हुए श्री राम सरनदास भ्याना मेमोरियल ट्रस्ट के चेयरमैन सुमित भ्याना ने ग्रामीण युवाओं को रोजगार के बेहतर मौके देने के लिए रोजगार मेले में भागीदारी करने का फैसला लिया है। इसकी शुरुआत गांव भाली आनंदपुर में ग्रामोत्सव के जरिए की गई है। रोजगार मेले को सिरे चढाने केआरएसडीबीएम ने वैल-ट्रांस लॉजिस्टिक इंडिया प्राइवेट लि. दिल्ली के मार्फत गांव भाली आनंदपुर में रोजगार मेले की शुरुआत की। इस दौरान 25 युवाओं को पहले चरण में पंजीकृत किया गया है। इसके बाद स्क्रूटनी का पहला चरण एक सप्ताह तक चलेगा और युवाओं की भर्ती एंट्री लेवल पर की जाएगी। आरएसडीबीएम ट्रस्ट के चेयरमैन सुमित भ्याना ने बताया कि इससे पहले ट्रस्ट की ओर से चलाई जा रही लाइब्रेरी के जरिए स्नातक और स्नातकोत्तर पास कर चुके युवाओं को भर्ती किया गया था। इनके बेहतर कार्य प्रदर्शन को देखते हुए आगामी स्तर पर इस तरह का रोजगार मेला लगाने का फैसला लिया गया है। आगामी महीनों में भी इस तरह के मेले लगाकर ग्रामीण युवाओं की भर्तियां की जाएगी। भविष्य में जिन भी गांवों में ग्रामोत्सव मेले लगेंगे, वहां पर इस तरह से युवाओं की भर्तियां की जाएगी। जिस तरह से हमने यह कदम उठाया है, हमारे बाद अन्य कंपिनयां भी इस तरह की सोच से आगे बढेगी और ग्रामीण युवाओं को ज्यादा अवसर मिल पाएंगे। अक्सर बढते कंपीटिशन के कारण सभी युवाओं को सरकारी नौकरी नहीं मिल पाती है। इसलिए ग्रामीण युवाओं को भी प्राइवेट क्षेत्र में अवसर देने के लिए यह कदम उठाया है। फिलहाल एंट्री लेवल पर ऑपरेशन एग्जीक्यूटिव, अकाउंट एग्जीक्यूटिव, बैक आफिस एग्जीक्यूटिव, कस्टमर सर्विस एग्जीक्यूटिव जैसे पदों पर भर्तियां की जा रही है। इसके बाद कंपनी में उन्हें स्वय ही काम सिखाया जाएगा। इससे गांव के जरूरतमंद बच्चों को मौका दिया जा सकेगा।