Breaking NewsPanipatपुलिस प्रशासन

पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने जिला सचिवालय में स्थित पुलिस विभाग के सभागार में अपराध व कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक ली

थाना चौकी में आने वाले फरियादियों की शिकायत को गंभीरता से सुनकर मामले का त्वरित और निष्पक्ष निवारण करें, नशा तस्करी पर और प्रभावी तरिके से अंकुश लगाए; एसपी श्री लोकेंद्र सिंह आईपीएस

पानीपत: पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस ने शनिवार को जिला सचिवालय स्थित पुलिस विभाग के सभागार में अपराध व कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक ली। मीटिंग में सभी पर्यवेक्षण अधिकारी, थाना प्रबंधक, क्राइम युनिट प्रभारी व चौकी इंचार्ज मौजूद रहें।

पुलिस अधीक्षक श्री लोकेंद्र सिंह आईपीएस ने इस दौरान थाना चौकी में फरियादियों की सुनवाई सुनिश्चित करने और नशा तस्करी पर और अधिक प्रभावी तरिके से अंकुश लगाने पर जोर दिया। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए की थाना चौकी में आने वाले फरियादियों की शिकायत को गंभीरता से सुने और मामले का त्वरित व निष्पक्ष निवारण किया जाए। इसके साथ ही पीड़ित की शिकायत चाहे ऑनलाइन, ऑफलाइन या उच्च अधिकारियों के कार्यालय के माध्यम से प्राप्त हुई है। उस पर त्वरित उचित कार्रवाई करें। थाना प्रभारी, चौकी इंचार्ज मामले को स्वंय देखे।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक शिकायत का उचित तरिके से निपटारा किया जाए ताकि आमजन का विश्वास पुलिस प्रशासन पर बना रहें। किसी के साथ अभद्र व्यवहार न करें। अपने अधीनस्थ कार्यरत सभी पुलिस अधिकारियों की थाना चौकी में बैठक लेकर इस बारे बताए। शिकायत मिलने पर निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी। इसमें थाना प्रबंधक व चौकी इंजार्ज की भी जिम्मेदारी निर्धारित होगी।

पुलिस अधीक्षक श्री लोकेंद्र सिंह आईपीएस ने कहा कि पुलिस का प्राथमिक कार्य आमजन की सुरक्षा व अपराधों पर अंकुश लगा कानून एवं व्यस्था को बनाए रखना है। इसके लिए सभी अधिकारी ईमानदारी के साथ अपनी जिम्मेदारी को निभाएं।

पुलिस अधीक्षक श्री लोकेंद्र सिंह आईपीएस ने जिला में नशा तस्करी पर और अधिक प्रभावी तरिके से अंकुश लगाने के सख्त निर्देश देते हुए कहा क्षेत्र में नशा तस्करों पर कड़ी नजर रखें। इसमे आमजन का भी सहयोग लिया जाए। नशा तस्करी के नेटवर्क को तोड़न के लिए नशा तस्कर को काबू करने के साथ सप्लायर को भी काबू करें। साथ ही नशा तस्करों द्वारा नशे की काली कमाई से अर्जित की अवैध संपत्ति को चिन्हित कर अटेच करने की प्रक्रिया अमल में लेकर आए।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

उन्होंने कहा कि नशा तस्करी न केवल हमारे समाज के लिए एक गंभीर खतरा है, बल्कि यह युवा पीढ़ी को भी प्रभावित करता है। गांव व कॉलोनियों में आमजन के साथ बैठक कर नशे के खिलाफ जागरूक करें। नशे को जड़ से खत्म करने के साथ ही अपराध पर अंकुश लगाने के लिए प्रभावी तरिके से हर संभव कदम उठाए।

ई साक्ष्य, ई सम्मन व ई चालान ऐप के बारे में विस्तार से जानकारी दी

पुलिस अधीक्षक श्री लोकेंद्र सिंह आईपीएस ने बैठक के दौरान अधिकारियों को ई साक्ष्य, ई सम्मन व ई चालान ऐप के विभिन्न फीचर्स और उनके महत्व के बारे में जानकारी देकर पुलिस कार्यप्रणाली में इसका उपयोग सटीकता से करने के निर्देश दिए।

उन्होंने बताया कि ई-साक्ष्य ऐप पुलिस को डिजिटल साक्ष्यों को सुरक्षित और आसानी से रिकॉर्ड करने में मदद करेगा। ऐप के माध्यम से हम न केवल साक्ष्यों का सुरक्षित रूप से संग्रह कर सकते हैं, बल्कि माननीय न्यायालयों में प्रस्तुत करने के लिए आवश्यक डेटा की सटीकता और समयबद्धता भी सुनिश्चित कर सकते हैं। डिजिटल साक्ष्य आधुनिक अपराध जांच का अभिन्न हिस्सा बन चुके हैं, और इस ऐप के माध्यम से हम इसे और अधिक प्रभावी बना सकते हैं। जिससे न्याय प्रक्रिया में पारदर्शिता और तेजी आएगी। ई-साक्ष्य ऐप पुलिस विभाग को डिजिटल साक्ष्यों का संग्रह, संरक्षण और प्रबंधन करने में मदद करता है, जो आपराधिक मामलों की जांच और न्याय प्रक्रिया को तेज और पारदर्शी बनाता है। इसके साथ ही, उन्होंने ऐप से जुड़े डेटा सुरक्षा उपायों और गोपनीयता का भी खास ध्यान रखने की बात कही।

मीटिंग में उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री सतीश वत्स, उप पुलिस अधीक्षक श्री सुरेश कुमार सैनी, उप पुलिस अधीक्षक श्री नरेंद्र सिंह और सभी थाना प्रबंधक, क्राइम युनिट प्रभारी व चौकी इंचार्ज मौजूद रहें।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button