नेपाल व भूटान के छात्रों को हरियाणा में रोजगार में मौका देना ग़लत – इनसो
हरियाणा के रोजगार पर पहला हक हरियाणा के युवाओं का - दीपक मलिक

सी.ई.टी. पर इनसो करेगी बड़ा आन्दोलन
रोहतक: 9 जनवरी: सी.ई.टी. की परीक्षा को लेकर इनसो छात्र संगठन लगातार विरोध में हैं। आज इनसो छात्र नेता दीपक मलिक ने प्रैस कांफ्रैंस करके इसका विरोध जाहिर किया तथा आगामी रणनीति सांझा की।
इनसो छात्र नेता दीपक मलिक ने बताया कि हरियाणा के रोजगार में बाहरी देशों के युवाओं को मौका देना गलत, हरियाणा के रोजगार पर पहला हक हरियाणा के छात्रों का है। हरियाणा में बेरोजगारी चरम सीमा पर है। रोजगार के लिए छात्र दर-दर की ठोकरे खा रहे है। अगर बाहर के छात्रों को मौका दिया तो जो लाखों छात्र सालों से तैयारी कर रहे है उनके साथ अन्याय होगा।
इनसो छात्र नेता दीपक मलिक ने बताया कि सी.ई.टी. की परीक्षा में फीस का भी दोहरा मापदंड रखा गया है। जो छात्र आधार कार्ड या पी.पी.पी जमा करायेगा उससे 500 रूपये फीस ली जायेगी जो वही जमा करवा पायेगा 1000 रूपये फीस वसूली जायेगी जो सरासर गलत है। माननीय सुप्रीम कोर्ट ने 26 सितम्बर 2018 की जजमैंट में आधार कार्ड की अनिवार्यता समाप्त कर दी थी। उसके बाद भी सरकार को ये फैसला गलत है छात्रों के साथ अन्याय है।
इनसो छात्र नेता दीपक मलिक ने मीडिया से रूबरू होते है कहा कि इनसो संगठन सरकार के इस फैसलों के विरोध में है अगर सरकार इस फैसलां को वापिस नहीं लेती है तो इनसो पूरे हरियाणा में इस पर आंदोलन शुरू करेगी। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में प्रदर्शन के माध्यम से इसका विरोध करेगें। इस मुद्दों को पूरे हरियाणा के छात्रों के बीच लेकर जायेगे। काली पट्टी बांधकर आंदोलन के माध्यम से विरोध करेंगे । लाखों छात्रों की राय जानकर इनसो इस फैसले के विरोध में हस्ताक्षर अभियान चलाकर पूरे प्रदेश में शिक्षण संस्थानों के छात्रों को मुद्दे से अवगत करवायेगे।
इनसो छात्र नेता दीपक मलिक ने कहा कि इनसो पूरे हरियाणा के छात्रों की लड़ाई मजबूती से लडेगी और इसको वापिस करवाकर ही दम लेगे। चाहे इसके लिए आन्दोलन कितना ही लम्बा करना पड़े। उन्होंने कहा कि ये मुद्दा हरियाणा के प्रत्येक घर का मुद्दा है। बाहर वाले छात्रों को हरियाणा के छात्रों का हक नहीं खाने देगें इनसो ने हमेशा छात्रों के हक की लड़ाई लड़ी है अब भी अग्रणी भूमिका में रहकर ये लड़ाई इनसो लड़ेगी।