AdministrationBreaking NewsRohtakSocial

एसडीएम ने समाधान शिविर में लोगों की समस्याएं सुन मौके पर किया समाधान

रोहतक :-8 जनवरी : विकास भवन स्थित डीआरडीए सभागार में बुधवार को समाधान शिविर में एसडीएम आशीष कुमार ने लोगों की समस्याएं सुनी और मौके पर ही समाधान किया। समाधान शिविर में नागरिकों ने परिवार पहचान पत्र, कन्यादान राशि, पेंशन संबंधित, बिजली, जलभराव आदि विभिन्न तरह की समस्याएं एसडीएम के समक्ष रखीं। समाधान शिविर में कुल 24 समस्याएं रखी गई, जिसमें से दस का मौके पर ही समाधान किया गया। शेष समस्याओं पर एसडीएम ने संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई करके रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। एसडीएम ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि वे समस्याओं के समाधान को लेकर की जाने वाली कार्रवाई की रिपोर्ट पोर्टल पर जरूर अपडेट करें। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button