समाधान शिविर सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल, नवंबर से दिसंबर तक 253 शिकायतों का हुआ समाधान : नरेन्द्र कुमार
रोहतक : 27 दिसंबर : समाधान शिविर सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है और स्वयं मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी समाधान शिविर में पहुंचने वाली शिकायतों के समाधान की निगरानी कर रहे है। शिविर में पहुंचने वाली लोगों की शिकायतों के समाधान को लेकर जिला प्रशासन के आला अधिकारी प्राथमिकता के आधार पर निपटारा करवाने में लगे हुए है। शुक्रवार को जिला प्रशासन द्वारा समाधान शिविर में नौ शिकायते प्राप्त हुई, जिनके निपटारे की प्रक्रिया मौके पर शुरू की गई। अतिरिक्त उपायुक्त नरेन्द्र कुमार ने लोगों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को तुंरत समाधान के दिशा निर्देश जारी किए। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा समाधान शिविर में प्राप्त हो रही शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निपटारा करवाया जा रहा है। गत 11 नवंबर से 26 दिसंबर तक समाधान शिविरों में 406 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 253 शिकायतों का निपटारा किया जा चुका है तथा 153 शेष शिकायतों के निपटारे की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने बताया कि अब तक 62 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया जा चुका है। समाधान शिविर में उपमंडलाधीश आशीष कुमार, नगराधीश अंकित कुमार, उप सिविल सर्जन डॉ. डिंपल, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम की कार्यकारी अभियंता सीमा नारा, जिला समाज कल्याण अधिकारी महाबीर गोदारा सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।