सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की माँग ; वेतन आयोग सहित अन्य मांगों को सरकार करे पूरा नहीं तो कर्मचारी आंदोलन करने पर होगे मजबूर
सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की हुई अहम बैठक, लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय
रोहतक :-22 दिसंबर : सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की महत्वपूर्ण बैठक रविवार को कर्मचारी भवन में हुई, जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। साथ ही सरकार को चेताया भी अगर वेतन आयोग सहित अन्य मांगों को सरकार ने तुंरत पूरा नहीं किया तो कर्मचारी वर्ग आंदोलन करने पर मजबूर होगा। संघ के राज्य प्रधान धर्मबीर फौगाट ने कहा कि केंद्रीय आठवें वेतन आयोग के साथ साथ हरियाणा के कर्मचारियों के लिए अलग से वेतन आयोग गठित करने की जरूरत है क्योंकि पूरा कर्मचारी वर्ग वेतन आयोग का भारी इन्तजार करता है, जिस दर से मंहगाई बढ़ी है उसकी तुलना में मंहगाई भत्ते में लगभग आधी बढ़ौतरी की गई है इसलिए वेतन आयोग और भी ज्यादा जरूरी है। साथ ही उन्होंने कहा कि रेगुलराइजेशन की नीति बनाई जानी चाहिए जोकि विभागों में कार्यरत लगभग पौने दो लाख कर्मचारियों के जीवन का सवाल है। उन्होंने वेतन व एल टी सी के भुगतान पर लगाई गई कैप को तुरंत प्रभाव से हटाने और पिछले ब्लॉक की एल टी सी का दिसंबर 2024 तक भुगतान सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त बजट देने की मांग की। निजीकरण पर रोक लगाते हुए विभागों का विस्तार करके जनता को सस्ती शिक्षा, स्वास्थ्य व अन्य सुविधा की व्यवस्था करने की भी सरकार से मांग की। साथ ही उन्होंने बताया कि अगर सरकार ने कर्मचारी हितों को ध्यान में रखकर जायज मांगों को पूरा नहीं किया तो 19 जनवरी को रोहतक प्रदेश स्तरीय बैठक बुलाकर सरकार के खिलाफ आंदोलन की घोषणा की जाएगी।