एलपीएस बोसार्ड एवं एसआईसीसी के संयुक्त तत्वाधान में बिजनेस मीट का हुआ आयोजन
औद्योगिक क्षेत्र के साथ साथ समाजिक कार्यो में सराहनीय कार्य करने वाले एम्पलाइज को किया सम्मानित
पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता को लेकर प्रत्येक व्यक्ति को होना जागरूक : राजेश जैन
रोहतक :-20 दिसंबर : एलपीएस बोसार्ड एवं स्वीस इंडिया चैम्बर ऑफ कॉमर्स के संयुक्त तत्वाधान में शुक्रवार को खरावड बाईपास स्थित एलपीएस बोसार्ड के नए नवनिर्मित भवन के सभागार में बिजनेस मीट का आयोजन किया गया, जिसमें प्रसिद्ध बहु अंतर्राष्ट्रीय कम्पनियों के अधिकारी एवं एम्पलाइज ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर एलपीएस बोसार्ड के एमडी राजेश जैन ने कहा कि आधुनिकता के युग में जिस तरह से हम तेजी से आगे बढ़ रहे है उससे साफ है कि आज देश विश्व गुरू बनने की और अग्रसर है। उन्होंने कहा कि आज सबसे बड़ी समस्या पर्यावरण एवं स्वच्छता को लेकर है और अगर हम बढ़ते प्रदूषण पर नियंत्रण नहीं कर पाए तो इसके गंभीर परिणाम भविष्य में भुगतने पड़ सकते है। उन्होंने कोरोना काल में आक्सीजन के महत्व का भी उदाहरण दिया और कहा कि आज सबसे बड़ी जरूरत पर्यावरण सरंक्षण एवं स्वच्छता के प्रति जागरूकता होना है। राजेश जैन ने बिजनेसमैन एवं आमजन से आह्वान किया कि वे पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता को लेकर अपने जीवन का हिस्सा बनाए और अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाकर उनकी उचित देखभाल भी करे, जोकि आज समय की जरूरत भी है। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को दिन में करीब बीस किलो आक्सीजन की आवश्यकता होती है और इसकी पूर्ति के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन के लिए एक हजार पौधो लगाने चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि आधुनिकता के युग में टैक्रोलोजी का इस्तेमाल बढ़ गया है और इसलिए हमे नई नई तकनीकी साधनों का उपयोग करना चाहिए। इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता के प्रति जागरूकता को लेकर एम्पलाइज द्वारा मॉडल भी प्रस्तुत किए गए और प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले एम्पलाईज को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर पुनित गुप्ता, नरेश तुली, सचिन गर्ग, विनीत तलवार वाइस प्रेसिडेड सेल्स एंड मार्केटिंग, कर्ण राज शर्मा हेड सप्लाई चैन, अनिल चहल, सोमन बनीक, नेहा मेहंदीरता, मुकेश सिंह, बलदेव सैनी, हिमांशु, मनोज प्रमुख रूप से मौजूद रहे।