पीएनडीटी की दूसरी अंतर्राज्यीय सफल रेड, उत्तर प्रदेश के बागपत जिला के गांव में प्रसव पूर्व लिंग जांच में संलिप्त व्यक्तियों को मौके पर दबोचा
सिविल सर्जन द्वारा गठित की गई थी स्वास्थ्य विभाग की पीएनडीटी टीम, पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन भी की जब्त
रोहतक, 19 दिसंबर। उपायुक्त धीरेंद्र खडगटा के मार्गदर्शन में सिविल सर्जन डॉ. रमेश चंद्र द्वारा गठित पीएनडीटी टीम ने अंतर्राज्यीय रेड करते हुए उत्तर प्रदेश के बागपत जिला के गांव सरुरपुर कला में प्रसव पूर्व लिंग जांच में संलिप्त व्यक्ति के साथ-साथ चार सहयोगियो को रंगे हाथ पकडऩे में सफलता हासिल की। मौके से टीम द्वारा पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन भी जब्त की गई है। सिविल सर्जन डॉ. रमेश चंद्र ने बताया कि प्राप्त सूचना के अनुसार विभाग द्वारा प्रसव पूर्व लिंग जांच में संलिप्त व्यक्तियों को रंगे हाथों पकडऩे के लिए टीम का गठन किया गया, जो अपने टाउट व डिकॉय का पीछा करते हुए पीरागढ़ी दिल्ली पहुंची। वहां से टाउट एव डिकॉय एक आर्टिका कार में उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद पहुंचे। यहां के काऊन सिटी में पहुंचकर स्विफ्ट डिजायर कार बदली और यहां पर अल्ट्रासाउंड करने वाले टीम के सदस्यों को भी बदल दिया। इसके बाद दोबारा टीयागो कार में बैठकर डिकॉय व टाउट को साथ बिठाकर उत्तर प्रदेश के बागपत जिला के सरुरपुर कला गांव में जाकर डिकॉय का अल्ट्रासाउंड किया और अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट के बारे में बताया। डॉ. रमेश चंद्र ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर अल्ट्रासाउंड करने वाले प्रदीप तायल को पकड़ लिया और उसके साथ-साथ राहुल भट्टïी, नवीन नैन एवं दो महिलाओं संतोष व रीना को भी पकड़ लिया। रीना का संबंध रोहतक के एक आयुष डॉक्टर के साथ पाया गया है तथा आयुष डॉक्टर के खाते में लेन-देन भी बताया गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा टाऊट के नजदीकी मोहित कुमार के खाते में 65 हजार रुपए की राशि डाली गई थी। सिविल सर्जन डॉ. रमेश चंद्र ने बताया कि उपायुक्त धीरेंद्र खडगटा के मर्गदर्शन में विभाग द्वारा गत एक माह में दो अंतर्राज्यीय सफल रेड की गई है तथा प्रसव पूर्व लिंग जांच में संलिप्त व्यक्तियों को रंगे हाथों पकड़ा गया है। इस रेड के दौरान उपायुक्त धीरेंद्र का पूरा सहयोग मिला। सिविल सर्जन ने दो सफल रेड के बाद आशा व्यक्त की है कि अब जिला के लिंगानुपात में सुधार होगा। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की पीएनडीटी टीम को इनके प्रयासों के लिए बधाई दी है। विभाग की इस टीम में वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीव मलिक, डॉ. विश्वजीत राठी, डॉ. विशाल चौधरी, डॉ. विजय, डॉ. मोहित एवं रणजीत शामिल रहे।