सोनीपत पुलिस नें मुनाफे का लालच देकर सवा दो करोड़ रुपये की ठगी करने की घटना में संलिप्त दो साल से फरार आरोपी को मथूरा से किया गिरफ्तार, न्यायालय में पेशकर लिया पुलिस रिमाण्ड पर

सोनीपत :-18 दिसंबर : जिले की क्राईम युनिट सैक्टर 3 सोनीपत की पुलिस टीम नें मुनाफे का लालच देकर तकरीबन सवा दो करोड़ रुपये की ठगी करने की घटना में संलिप्त करीब दो साल से फरार आरोपी को मथूरा से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी गौरव पुत्र औमप्रकाश निवासी रामपूरा के डी नगर गन्नौर सोनीपत का रहने वाला है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया की दिनांक 17 दिंसबर 2022 को वेदप्रकाश पुत्र धीर सिहं निवासी किंग्सबरी अपार्टमैंटस कुण्डली सोनीपत नें थाना कुण्डली में शिकायत दी थी कि आरोपी गौरव उपरोक्त नें मुझे M/S Coolwell International कम्पनी जो Mesh Fabric कपडे का काम करती है। उसमें हर आर्डर के साथ 20 % लाभ का विश्वास दिलाया जो कि मैं उसकी बातों में आ गया और इस प्रकार उसनें मुझे विश्वास में लेकर काफी बार रुपये निवेश करवाये जो साथ मैं मैनें रिश्तदारों व जानकारो के भी रुपयें इसके कहने पर निवेश किये थे व आरोपी नें मेरे साथ साझेदारी भी की जो कि मैने साझेदारी के लेने देनों के बारें में पता किया तो मुझे पता लगा की आरोपी गौरव नें मेरे साथ धोखा किया है। इस घटना का भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत थाना कुण्डली में अभियोग दर्ज किया गया था।
क्राईम युनिट सैक्टर 3 सोनीपत की अनुसंधान टीम में नियुक्त उप निरीक्षक अशोक नें अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपी की खोजबीन करते हुए घटना में संलिप्त आरोपी गौरव पुत्र औमप्रकाश निवासी रामपूरा के डी नगर गन्नौर सोनीपत को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार सात दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।


