अवैध शराब तस्करी की एक पूर्व की घटना में संलिप्त आरोपी को किया गिरफ्तार, न्यायालय में पेशकर लिया पुलिस रिमाण्ड पर
सोनीपत : 10 दिसंबर : सोनीपत जिले के थाना मुरथल की पुलिस टीम नें अवैध शराब तस्करी की एक पूर्व की घटना में संलिप्त आरोपी को प्रोड्क्शन वारंट पर लेकर गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी अरुण पुत्र रघुबीर निवासी जनता कॉलोनी, सोनीपत का रहने वाला है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए बतलाया कि गत 09 जनवरी 2024 को थाना मुरथल की अनुसंधान टीम में नियुक्त मुख्य सिपाही जोगिन्द्र अपनी पुलिस टीम के साथ बराये गस्त पडताल जुराईम नियर महालक्ष्मी ढाबा मुरथल में मौजुद था कि खुफिया जानकारी मिली कि पिकअप गाडी जोकि पानीपत की तरफ आ रही है, फौरी रैड की जाये तो काबु आ सकती है। जो सुचना के आधार पर पुलिस टीम जी.टी रोड मुरथल की तऱफ पहुंचा तो पानीपत की तरफ एक गाडी मार्का पिकअप डाला आती दिखाई दी, जिसको हाथ का ईशारा देकर रोकने का प्रयास किया लेकिन उपरोक्त गाडी चालक दवारा अपनी गाडी को न रोककर और तेज स्पीड करके गाडी को भगा लिया, जिस पर पुलिस टीम ने गाडी का पिछा किया और कुछ दुरी पर जाकर गाडी चालक ने अपनी गाडी को जी.टी रोड से गांव नागंल खुर्द की ओर मोड दिया और अपनी गाडी छोडकर भाग गया। उसके उपरांत पुलिस टीम गाडी के पास पहुंची व गाडी को चैक किया तो गाडी के अन्दर भिन्न-2 मार्का की देशी व अग्रेजी शराब व बियर की पेटिया मिली, जिनकी गिनती करने पर मार्का रायल ग्रीन की 7 पेटी पव्वा मिले, मार्का RACE 7 METRO LIQUOR की 7 पेटी पव्वा व बियर THUNDER BOLT 6 पेटी मिली इसके अतिरिक्त मार्का जनत मस्त संतरा देशी शराब की 153 पेटी तथा इसके अतिरिक्त 27 पेटी देशी शराब मार्का शौकिन संतरा बरामद हुई थी। इस घटना का आबकारी अधिनियम की धाराओं के तहत थाना मुरथल में अभियोग दर्ज किया गया था।
थाना मुरथल की अनुसंधान टीम में नियुक्त सहायक उप निरीक्षक संदीप नें अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपियों की खोजबीन करते हुए घटना में संलिप्त आरोपी अरुण पुत्र रघुबीर निवासी जनता कॉलोनी, सोनीपत को प्रोड्क्शन वारंट पर लेकर गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार तीन दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।


