एंटी नारकोटिक्स सेल ने14 ग्राम स्मैक सहित आदतन नशा तस्कर गिरफ्तार
एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस टीम ने राणा माजरा गांव से एक आदतन नशा तस्कर को 14 ग्राम स्मैक सहित गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान शमशाद निवासी राणा माजरा के रूप में हुई।

पानीपत: 7 दिसंबर : एंटी नारकोटिक्स सेल इंचार्ज एएसआई राजेंद्र ने बताया कि पुलिस अधीक्षक श्री लोकेंद्र सिंह आईपीएस के निर्देशानुसार जिला पुलिस द्वारा नशा तस्करी की वारदातों पर अंकुश लगा आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है। अभियान के तहत एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस की एक टीम शुक्रवार को गश्त व जांच पड़ताल के दौरान गढ़ी बेसिक गांव में मौजूद थी। टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली की राणा माजरा गांव निवासी शमशाद गांव के कब्रिस्तान के पास मादक पदार्थ बेचने की फिराक में घूम रहा है।
पुलिस टीम ने सूचना को पुख्ता मानते हुए मौके पर दबिश दी तो सामने खड़ा एक युवक पुलिस टीम को आते देखकर एकदम से वापिस मुड़कर गांव की तरफ तेज कदमों से चलने लगा। पुलिस टीम ने कुछ कदमों पर ही युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान शमशाद पुत्र जिन्दा निवासी राणा माजरा के रूप में बताई।
पुलिस टीम ने नियमानुसार ड्यूटी मेजिस्ट्रेट ईटीओ योगेंद्र मान की मौजूदगी में युवक की तलाशी ली तो उसकी पहनी हुई लोअर की जेब से पोलोथीन में पैक स्मैक बरामद हुई। बरामद स्मैक का वजन करने पर 14 ग्राम पाया गया।
शॉर्टकट तरीके से पैसे कमाने के लिए गांव निवासी युवक से कम कीमत पर खरीदी
इंचार्ज एएसआई राजेंद्र ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया उसने शॉर्टकट तरीके से मोटे पैसे कमाने के लिए गांव राणा माजरा निवासी काला पुत्र याकूब से कुछ दिन पहले 20 ग्राम स्मैक कम कीमत पर खरीदी थी। जिसमें से 6 ग्राम स्मैक उसने राह चलते लोगों को बेच दी। बची 14 ग्राम स्मैक को बेचने के लिए आरोपी शुक्रवार को ग्राहक की फिराक में गांव के कब्रिस्तान के पास घूम रहा था।
आरोपी के खिलाफ पहले भी नशा तस्करी के दो मामले दर्ज है
आरोपी शमशाद का पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड होना पाया गया है। आरोपी के खिलाफ थाना सनौली में मादक पदार्थ तस्करी के दो मामले दर्ज है। आरोपी करीब दो महीने पहले जेल से बेल पर बाहर आया था।
इंचार्ज एसआई राजेंद्र ने बताया कि आरोपी के कब्जे से बरामद स्मैक को कब्जा पुलिस में लेकर आरोपी के खिलाफ थाना सनौली में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर पुलिस ने शनिवार को पूछताछ के बाद आरोपी शमशाद को माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्याय करासत जेल भेज दिया।