सी.ए. परिषदों के चुनाव के लिए मतदान जे. के. आर. में होगा
गोहाना :-2 दिसम्बर : दि इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की 26वीं केंद्रीय परिषद और 25वीं उत्तर भारत क्षेत्रीय परिषद के चुनाव के लिए गोहाना में जे. के. आर. पब्लिक स्कूल में बूथ नंबर 142 बनाया गया है।
सोमवार को यह जानकारी गोहाना सी. ए. एसोसिएशन की बैठक में एसोसिएशन के अध्यक्ष कर्मबीर लठवाल ने की। बैठक का संयोजन नवीन गर्ग ने किया। अध्यक्ष कर्मबीर लठवाल के अनुसार उक्त दोनों परिषदों के चुनाव के लिए उक्त स्कूल के बूथ पर मतदान 7 दिसंबर की सुबह 8 बजे से शाम के 5 बजे तक होगा। इस चुनाव में गोहाना के 42 चार्टर्ड एकाउंटेंट अपनी पसंद के उम्मीदवारों को वरीयता के आधार पर वोट डालेंगे।
कर्मबीर लठवाल के अनुसार चुनाव में केंद्रीय परिषद के उत्तर भारत निर्वाचन क्षेत्र से 18 और उत्तर भारत क्षेत्रीय परिषद के लिए 36 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं। बैठक में चार्टर्ड एकाउंटेंट सोनू फोर, सौरभ गोयल, अदिति गोयल, सुमित मित्तल आदि भी उपस्थित रहे।