भारतीय सेनाओं में करियर बनाने बारे युवाओ को किया प्रोत्साहित
रोहतक, 28 नवंबर। भारतीय सेना बलों में करियर विषय पर जाट कॉलेज में वीरवार को विशेष व्याख्यान के माध्यम से युवाओं को सेनाओं को ज्वाईन करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। सेना के हिसार कैंट द्वारा सप्त शक्ति स्टूडेंट आउटरिच कैंपेन के तहत मेजर रघुविंद्र सिंह शेखावत विद्यार्थियों से रूबरू हुए। उन्होंने बताया कि मिलिट्री सेवाओं में प्रवेश के लिए कैसे तैयारी करें और कब और कौन सी परीक्षा देकर सेनाओं में करियर बना सकते हैं।
उन्होंने बताया कि 12वीं के बाद विद्यार्थी एनडीए की परीक्षा की तैयारी करके सेना में अच्छे पदों पर जा सकते हैं। उन्होंने एसएसबी पर भी विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब भी दिए। उन्होंने बताया कि भारतीय सेना की प्राइमरी भूमिका देश की अंदरूनी और बाहरी सुरक्षा करना होता है। प्राचार्या डॉ. शबनम राठी ने मेजर शेखावत का आभार व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों को बताया कि सैन्य क्षेत्र में करियर के लिए जो आज ज्ञानवर्धन किया गया है उसका आप सभी अपने जीवन में संपूर्ण लाभ उठाएं।
एक्स सर्विस मेन लीग के प्रदेश प्रवक्ता कैप्टन जगबीर मलिक ने बताया कि सेना अनुशासन के साथ-साथ हमें जीने का तरीका भी सिखाती है। साथ ही उन्होंने मिलिट्री सेवाओं के दौरान व बाद में मिलने वाले लाभों व पदोन्नति पर विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर डॉ. रामिंद्र हुड्डा, डॉ. विवेक दांगी, डॉ. उषा छिल्लर, डॉ. सुशीला डबास, वजीर सिंह ने भी अपने विचार सांझा किए।