अध्यक्ष श्याम लाल वशिष्ठ ने घोषित की आढ़ती एसोसिएशन की कार्यकारिणी

गोहाना :-22 नवम्बर : गोहाना की नई अनाज मंडी की श्रीकृष्णा फूड ग्रेन डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्याम लाल वशिष्ठ ने अपनी कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है ।सर्वसम्मत से हुए चुनाव में वशिष्ठ को यह अधिकार दिया गया था कि वह अपने हिसाब से अपनी कार्यकारिणी का गठन कर लें।
श्याम लाल वशिष्ठ की कार्यकारिणी में संरक्षक रामधारी जिंदल, डॉ. प्रदीप कुमार, गोपाल कृष्ण शर्मा, राम मेहर रोहिल्ला, राजेंद्र गिरधर, रणबीर सैनी और सोमनाथ अग्रवाल होंगे। उपाध्यक्ष विजेंद्र देशवाल, विनोद जैन, विजय धांधी, नरेंद्र बंसल और संत लाल बजाज होंगे।
अध्यक्ष वशिष्ठ महासचिव संदीप गर्ग, सह-सचिव विकास मलिक, कोषाध्यक्ष दिनेश मित्तल और प्रवक्ता हैप्पी जैन को बनाया है। कार्यकारिणी के सदस्य श्रीपाल, प्रदीप दूहन, वीरेंद्र घनघस, नीरज गोयल, सोनू रुखी, प्रवीण शर्मा, रोहित शर्मा, बंसीलाल मान, रमेश अग्रवाल, नरेंद्र सहराया, मनोज बजाज, संदीप हुड्डा, कृष्ण शर्मा, अमित शर्मा, अक्षय जैन, नितिन शर्मा और संदीप शर्मा होंगे।

