गोहाना में धान की आवक बढ़ने से सड़कों पर लग रहा जाम
गोहाना : गोहाना के जींद रोड स्थित नई अनाज मंडी में अब तक 55 फीसदी से अधिक धान की आवक हो चुकी हैं। इन दिनों धान की आवक बढ़ी हुई है।
प्रतिदिन करीब 65 हजार क्विंटल धान की आवक हो रही है। ऐसे में जींद रोड व मंडी के बाईपास रोड पर ट्रैक्टर- ट्रॉलियों की रात से ही लाइन लग जाती है और वाहन चालकों को परेशानी झेलनी पड़तीहै। मंडी की व्यवस्था बनाए रखने के लिए मार्केट सचिव सुरेश ने रोड मैप तैयार करते हुए ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को रोड के एक तरफ लाइन बनवाने का आह्वान किया है, साथ ही व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस प्रशासन से भी मदद मांगी है।
नई अनाज मंडी में सुबह छह बजे से गेट पास मिलने शुरू हो जाते हैं और दोपहर तीन बजे तक गेट पास जारी किए जाते हैं। इसके बाद धान की फसल का उठान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाती है। ऐसे में किसान सुबह जल्दी गेट पास लेने के प्रयास में रात को ही फसल लेकर मंडी के गेट के पास पहुंच जाते हैं।
हालात यह बन जाते हैं, कि रात से दोपहर तक जींद रोड पर नई अनाज मंडी से रेलवे पुल तक व जींद की तरफ एक किलोमीटर तक जाम लग जाता है। वहीं, बाईपास रोड पर भी 500 मीटर से अधिक लंबा जाम लग जाता है। हालांकि मंडी सचिव की मांग पर पुलिस की तरफ से हर चौक पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं, ताकि शहर में व्यवस्था बनी रहे। इस साल अब तक 14 लाख से अधिक धान की आवक हो चुकी है। मंडी प्रधान संदीप मलिक का कहना है कि आगामी दिनों में धान की आवक और अधिक तेज होने की संभावना है।