सरकारी खरीद पर 9 रुपए प्रति क्विंटल आढ़त बढ़ने पर गोहाना के नई अनाज मंडी के आढ़ती हुए खुश
गोहाना :-16 नवम्बर : गोहाना के जींद रोड स्थित नई अनाज मंडी में श्रीकृष्णा फूड ग्रेन डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्याम लाल वशिष्ठ ने कहा कि आढ़तियों की आढ़त बढ़ा कर हरियाणा सरकार ने उनका दिल जीत लिया है। नायब सरकार वास्तव में ही समाज के सभी वर्गों के हितों का चिंतन कर रही है | इसी कड़ी में आढ़तियों की आढ़त में बढ़ोत्तरी की बहुत पुरानी मांग को भाजपा ने पूरा किया है।
हरियाणा की नायब सरकार ने आढ़तियों की आढ़त में वृद्धि की चिर लंबित मांग को पूरा कर दिया है। पहले जहां उन्हें फसलों की सरकारी खरीद पर प्रति क्विंटल 46 रुपए मिलते थे, वहीं अब इस के लिए 55 रुपए मिलेंगे। शनिवार को आढ़त में 9 रुपए प्रति क्विंटल की इस वृद्धि पर आढ़ती बेहद खुश नजर आए।
श्याम लाल वशिष्ठ ने इस आढ़त वृद्धि के लिए प्रदेश के सी.एम. नायब सिंह सैनी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली के साथ सहकारिता एवं पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया। उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि सरकार जल्दी ही आढतियों की बाकी की मांगों को भी अवश्य पूरा करेगी।
इस अवसर पर डॉ. प्रदीप कुमार, विनोद जैन, सुरेंद्र गर्ग, नरेश जिंदल, सत्य नारायण मित्तल, रमेश अग्रवाल, संदीप शर्मा, बॉबी जैन, बिजेंद्र देशवाल, विजय धांधी, संदीप लाठर, मोनू शर्मा, सूरजभान बंसल, पंकज बंसल, पवन बंसल, टोनी गर्ग, सोनू शर्मा, संदीप भारद्वाज, प्रवीण शर्मा, मिंटू पहलवान आदि
आढ़ती भी मौजूद रहे।
,