हुल्लाहेड़ी की पंचायती जमीन पर सीआरपीएफ द्वारा लगाए जा रहे ऑक्सीजन बाग में डॉ. अरविंद शर्मा ने रोपा पौधा
पंचायती भूमि पर पौधरोपण के लिए उठाएं ठोस कदम : डॉ. अरविंद शर्मा
सोनीपत :-प्रदेश के कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि पर्यावरण व मनुष्य जीवन के लिए पेड़-पौधे मुख्य साधन हैं। इनसे ही मनुष्य को ऑक्सीजन मिलती है। वह शनिवार को गांव हुल्लाहेड़ी की पंचायती तीन एकड़ भूमि पर सीआरपीएफ की ओर से लगाए जा रहे ऑक्सीजन बाग में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे थे।
डॉ. अरविंद शर्मा व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने पौधरोपण कर लोगों को ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया। डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रत्येक गांव की पंचायती भूमि पर पौधरोपण के लिए ठोस कदम उठाए जाएं, ताकि प्रत्येक गांव प्रकृति संरक्षण में अपना अहम योगदान दे सकें। उन्होंने ट्री मैन देवेंद्र सूरा व उनकी टीम के कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम के पश्चात हुल्लाहेड़ी राजकीय स्कूल की छात्राओं ने भी कैबिनेट मंत्री का स्कूल में पहुंचने पर अभिनंदन किया। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी नवीन गुलिया व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी जितेंद्र छिक्कारा भी मौजूद रहे।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि हर व्यक्ति को पौधरोपण व पोषण की जिम्मेदारी निभानी होगी। दिल्ली सरकार द्वारा हरियाणा पर लगाए गए पराली जलाने के आरोपों पर बड़ौली ने कहा कि हरियाणा के मुख्य सचिव ने सुप्रीम कोर्ट में अपना जवाब दे दिया है। प्रदेश के किसान पराली नहीं जला रहे हैं। एक एकड़ की पराली के किसान को सात से 10 हजार रुपये तक मिल रहे हैं। सरकार ने पराली प्रबंधन के लिए बेहतर व्यवस्था की है। सरकार बेहतर काम कर रही है। प्रदेश में अपराध कम हुआ है। शिविर में लोगों की समस्याओं का समाधान हो रहा है।
भाजपा जिलाध्यक्ष जसबीर दोदवा ने कहा कि पौधरोपण कर हमे आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बनना है। सीआरपीएफ के कमांडेंट निखिल रस्तोगी ने कहा कि देश की रक्षा करने के साथ पर्यावरण की रक्षा करने का भी काम कर रहे हैं। इस दौरान सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट ओमेंद्र सिंह पूनिया, नरेंद्र सारन, राजेंद्र पटेल, सहायक कमांडेंट विकास व विरेंद्र, निरीक्षक बजरंग, राकेश, सरपंच नरेंद्र मौजूद रहे।