गोहाना के बाल भारती विद्यापीठ में जन्माष्टमी पर्व का आयोजन
सफल होना है तो कृष्ण के कर्म के संदेश को जीवन में करें धारण-डॉ. एस. एन. गुप्ता
गोहाना :-26 अगस्त : ठसका गांव में स्थित श्री नंद लाला गौधाम गौशाला के अध्यक्ष डॉ. एस. एन. गुप्ता ने कहा कि सफल होना है तो जीवन में भगवान कृष्ण के कर्म के संदेश को धारण करें। फल की चिंता किए बिना केवल कर्म करें। वह किसी का नहीं रखता। आप जितनी मेहनत करेंगे, वह उसका फल अवश्य देगा।
डॉ. एस.एन. गुप्ता जन्माष्टमी पर्व पर बरोदा रोड पर स्थित बाल भारती विद्यापीठ के विद्यार्थियों को संबोधित कर रहे थे। अध्यक्षता स्कूल के एम. डी. हरि प्रकाश गौड़ ने की। संयोजन प्रिंसिपल सुमन कौशिक ने किया
मुख्यातिथि गोहाना नगर परिषद की चेयरपर्सन रजनी इंद्रजीत विरमानी की सास सत्या विरमानी रहीं । जन्माष्टमी उत्सव का विशेष आकर्षण बाल गोविंदाओं द्वारा पिरामिड बना कर दही से भरी हांडी फोड़ने का रहा।
मंच संचालन शिक्षिका नीतू नारंग और अनु के साथ छात्रा साक्षी और लक्षिता ने किया। मुख्यातिथि सत्या विरमानी ने कहा कि हमारे त्यौहार बच्चों में पुरातन आदर्श संस्कारों को अपनाने के लिए प्रेरित करते हैं। स्कूल के एम. डी. हरि प्रकाश गौड़ ने कहा कि भगवान कृष्ण का समग्र जीवन मानवता का पथ प्रदर्शक है ।



