Breaking NewsCrimeGohana
छतैहरा गांव में एक ही नाम के तीन आरोपियों ने चौकीदार को पीटा, रेफर
गोहाना :-25 अगस्त : बरोदा थाने के छतैहरा गांव में चौकीदार को पीट डाला गया। उसकी पिटाई जिन तीन नामजद आरोपियों ने की, संयोग से तीनों का ही नाम साहिल है। घायल चौकीदार को महिला मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में रेफर कर दिया गया ।
रोहित पुत्र प्रेम सिंह छतैहरा गांव का रहने वाला है। इसी गांव में वह रात के समय ड्रेन नंबर 8 पर चौकीदारी करता है। उसने पुलिस को दिए बयान में कहा कि 22 अगस्त की रात को 10 बजे वह ड्यूटी कर रहा था । तभी वहां साहिल पुत्र पवन, साहिल पुत्र रमेश और साहिल पुत्र रणबीर आए। तीनों आरोपियों के पास लोहे का सरिया, लकड़ी का बिंडा और कस्सी थे। तीनों ने उसके पास आते ही उसे पीटना शुरु कर दिया। जब वह भागने लगा, आरोपियों ने उसका रास्ता रोक कर दोबारा से उसे पीटा। घायल चौकीदार रोहित ने गांव से अपने भाई राहुल को बुलाया ।


