गोहाना में टंकी भरने पर नल बंद करने पर भड़के भाई ने छाती में सुआ मारा
गोहाना :- 25 अगस्त : शहर के राम नगर में रहने वाले एक भाई ने ही अपने भाई की छाती में सुए से वार कर दिया। उसका कसूर केवल इतना था कि उसने टंकी में पानी भरने पर नल को बंद कर दिया था। पीड़ित को शहर के नागरिक अस्पताल से महिला मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में रेफर कर दिया गया। उसके बयान पर पुलिस ने उसके भाई के खिलाफ केस दर्ज कर लिया ।
राकेश पुत्र जयपाल शहर में राम नगर में रहता है। उसका छोटा भाई संदीप है। दोनों भाई एक ही मकान में अलग-अलग रहते हैं। उसने पुलिस को दिए बयान में कहा कि 22 अगस्त की शाम को उसने टंकी में पानी भर जाने पर नल को बंद कर दिया । उस बात को ले कर संदीप से उससे गाली-गलौज की। उस समय उसकी मां ने उसे समझा-बुझा कर शांत कर दिया।
राकेश का कहना है कि 23 अगस्त की रात को 9:45 बजे संदीप शराब पी कर आया । नल बंद करने की बात को ले कर दोबारा झगड़ा करने लगा । वह उसे मारने के लिए जेली निकाल कर लाया। उसकी मां ने जेली छीन ली। इस पर वह बर्फ तोड़ने वाला सुआ निकाल लाया। उसने सुए से उसकी छाती में दायीं तरफ वार किया। गंभीर रूप से घायल राकेश को बी.पी.एस. राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में रेफर कर दिया गया। उसके बयान पर पुलिस ने आरोपी संदीप पर केस दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी।


