Breaking NewsEducationGohanaHealthSocial
रक्ता वेलफेयर सोसायटी द्वारा भैंसवान खुर्द गांव के स्कूल में आयोजित हेल्थ चेकअप कैंप में स्कूल के बच्चों और शिक्षकों की सेहत जाँची
गोहाना :-24 अगस्त : कथूरा खंड के भैंसवान खुर्द गांव स्थित गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शनिवार को रक्ता वेलफेयर सोसायटी द्वारा हेल्थ चेकअप कैंप लगाया गया । इस कैंप में बच्चों के साथ स्कूल में नियुक्त सभी शिक्षकों के स्वास्थ्य का भी परीक्षण किया गया। गजराज नर्सिंग इंस्टीट्यूट की प्रिंसिपल लक्ष्मी देवी की टीम ने कक्षा 6 से 12 के बच्चों के रक्तचाप, बुखार और एच. बी. की जांच की। विद्यालय के पूरे स्टाफ के स्वास्थ्य की जांच भी की गई। रक्ता वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. गजराज कौशिक ने स्वास्थ्य की रक्षा के लिए उपयोगी टिप्स दिए। स्वास्थ्य जांच शिविर की अध्यक्षता स्कूल की
प्रिंसिपल राजश्री ने की। शिविर के आयोजन में विशेष
सहयोग शिक्षक नवीन कुमार, दीपक कुमार, नरेश कुमार, शिक्षिका उर्मिला, नीलम आदि का रहा ।



