भारतीय कौशल विकास संस्थान 100 बेटियों को फ्री में उपलब्ध करवाएगा कम्पलीट कम्प्यूटर सेट
गोहाना :-22 अगस्त : भारतीय कौशल विकास संस्थान बेटियों को न केवल कम्प्यूटर शिक्षा उपलब्ध करवाएगा अपितु 100 बेटियों को कम्पलीट कम्प्यूटर सेट भी फ्री में उपलब्ध करवाएगा । यह जानकारी गुरुवार को संस्थान के अध्यक्ष सुमित कक्कड़ ने दी। सुमित कक्कड़ के अनुसार भारतीय कौशल विकास संस्थान केवल बेटियों की कम्प्यूटर शिक्षा के लिए समर्पित है । इस संस्थान की टीचर भी महिलाएं हैं। संस्थान बेटियों को एक साल का बेसिक कम्प्यूटर कोर्स करवाता है। उसके बाद तीन महीने की स्पेशल ट्रेनिंग अलग से देता है ताकि बेटियां कम्प्यूटर शिक्षा का प्रयोग स्वरोजगार के लिए करते हुए आत्मनिर्भर बन सकें । संस्थान शहरी के साथ ग्रामीण बेटियों को भी कम्प्यूटर शिक्षा प्रदान कर रहा है।
एक सितंबर से संस्थान पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर प्रथम चरण प्रारंभ करेगा । इस के तहत बेटियों को पूरी तरह से नि:शुल्क कम्प्यूटर सेट प्रदान किए जाएंगे। सेट में एल.सी.डी. स्क्रीन के साथ सी.पी. यू., माउस और की बोर्ड होंगे।


