जागसी गांव के जेल में बंद आरोपी ने अपलोड की जेल के अंदर की तस्वीरें
गोहाना :-21 अगस्त : गोहाना सदर थाने के जागसी गांव के पानीपत जेल में बंद एक आरोपी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जेल के अंदर की तस्वीरें अपलोड कर दीं। पुलिस ने गुप्तचर विभाग के अतिरिक्त महानिदेशक के कार्यालय की शिकायत पर आरोपी पर केस दर्ज कर लिया। आरोपी संदीप उर्फ पहल पुत्र राम कुमार जागसी गांव का रहने वाला है।
इंस्टाग्राम पर ऑफिशियल पहल जागसी नाम से अकाउंट है। आरोप है कि संदीप ने अपने इस अकाउंट पर जेल के अंदर की तस्वीरें अपलोड कर दीं । अपराध विश्लेषण शाखा के प्रभारी द्वारा जांच में पाया गया कि आरोपी संदीप ने इंस्टाग्राम के अपने अकाउंट पर जेल के अंदर की तस्वीरों के साथ व्यक्तिगत पोस्ट की। पुलिस द्वारा जांच में यह अकाउंट बिचपड़ी गांव के संदीप पुत्र चंदगी राम द्वारा संचालित करना पाया गया।
पुलिस ने बिचपड़ी गांव में जा कर जांच की तो मालूम हुआ कि वह आपराधिक किस्म का व्यक्ति है। आरोपी पर केस दर्ज कर पुलिस ने जांच प्रारंभ कर दी।


