Breaking NewsGohanaSocialविधानसभा चुनाव

गांव गंगाणा और भैंसवाल कलां के राजकीय विद्यालयों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किये गए आयोजित, निर्भिक होकर बिना लालच करें मतदान : बसंत ढिल्लों

गोहाना :-21 अगस्त : गांव गंगाणा और भैंसवाल कलां के राजकीय विद्यालयों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। विद्यार्थियों और ग्रामीणों को विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए प्रेरित किया गया। मुंडलाना खंड के बी.ई.ओ. बसंत ढिल्लों ने कहा कि चुनाव में एक-एक मत की कीमत होती है। लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी को निर्भीक होकर बिना किसी लालच में आए मतदान करना चाहिए । बरोदा विधानसभा क्षेत्र की सुपरवाइजरी अधिकारी व असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सरिता मलिक, प्राचार्य बलजीत सिंह, राजेंद्र मलिक, सुशील बंसल, बाल विकास अधिकारी सुशीला ने मतदान का महत्व समझाया। प्रवक्ता नीलम वत्स ने मंच का संचालन किया। डॉ. सरिता मलिक ने मतदान क्यों करना चाहिए और मतदान क्यों उनके लिए जरूरी है,पर प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों और ग्रामीणों को मतदान करते हुए अपनी लोकतांत्रिक प्रणाली से जुड़ने के लिए प्रेरित किया । सुशील बंसल ने विद्यार्थियों को भारतीय संवैधानिक प्रणाली का ज्ञान कराया ।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button