Breaking NewsEducationGohanaReligionSocial
बी. पी. एस. विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी कैंपस स्कूल में जन्माष्टमी की रंगोली प्रतियोगिता में शिवालिक हाउस प्रथम
गोहाना :-20 अगस्त : बी. पी. एस. विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी कैंपस स्कूल में मंगलवार को कक्षा छठी से बारहवीं तक के विद्यार्थियों के लिए जन्माष्टमी विषय पर इंटर हाउस रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता संचालक निधि मान ने बताया कि रंगोली प्रतियोगिता में शिवालिक हाउस ने प्रथम, हिमालय हाउस ने दूसरा तथा अरावली हाउस ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रिंसिपल डॉ सरोज सिंह ने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की। महिला विश्वविद्यालय की वी.सी. प्रो. सुदेश ने भी विजेता टीमों को बधाई और आशीर्वाद दिया।



