Breaking NewsEducationGohanaSocial

दिल्ली के राष्ट्रीय स्वतंत्रता दिवस समारोह से गोहाना लौटा तनीष सेठी

गोहाना :-20 अगस्त : शहर में आदर्श नगर में स्थित सत्यानंद पब्लिक स्कूल के कक्षा 12 के कला संकाय के छात्र तनीष सेठी को भारत सरकार द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय समारोह में आमंत्रित किया गया। वहां से लौटने पर मंगलवार को प्रिंसिपल सीमा श्योराण ने तनीष सेठी को सम्मानित किया । तनीष सेठी को केंद्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा प्रेरणा कार्यक्रम के अंतर्गत आमंत्रित किया गया। लाल किले के प्राचीर से जब पी. एम. नरेंद्र मोदी ने ध्वजारोहण किया, उसके बाद तनीष को मोदी के साथ केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मिलने का भी सौभाग्य प्राप्त हुआ । शिक्षा मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में 17 अगस्त तक आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में तनीष को सम्मिलित होने का अवसर मिला। मंगलवार को स्कूल में लौटने पर तनीष सेठी को सम्मानित किया गया। अपने संस्मरण साझे करते हुए तनीष ने बताया कि उसे राजघाट, इंडिया गेट और राष्ट्रीय संग्रहालय देखने का मौका भी मिला।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button