Breaking NewsGohanaReligion
सुनील मेहता और उनकी पत्नी होगे शिवाला मस्तनाथ के जन्माष्टमी पर्व के मुख्यातिथि
गोहाना :-20 अगस्त : शहर में पुरानी सब्जी मंडी क्षेत्र में स्थित सनातन धर्म मंदिर शिवाला मस्तनाथ में जन्माष्टमी पर्व हर्षोल्लास से मनाया जाएगा मुख्यातिथि गोहाना नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन सुनील मेहता तथा इस नगर परिषद की चेयरपर्सन रह चुकी उनकी पत्नी नीलम मेहता होंगे।
जन्माष्टमी पर्व की अध्यक्षता मंदिर के अध्यक्ष प्रवीण गोयल करेंगे। सुबह के समय 10 बजे कान्हा के झूले की स्थापना होगी। शाम के समय 7 बजे से सत्संग होगा। सत्संग में गन्नौर से सोनिया शर्मा एंड पार्टी आएगी। दही से भरी हांडी को फोड़ने का कार्यक्रम रात के समय मंदिर के रामलीला मैदान में होगा।



