गोहाना में मायके के घरों तक फ्री पहुंचाने के लिए कृष्ण खासा ने चलाए ऑटो
गोहाना :-19 अगस्त : यह 15वां वर्ष रहा जब कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के सहायक तकनीकी प्रबंधक कृष्ण खासा ने रक्षाबंधन पर्व पर शहर में दिनभर फ्री ऑटो चलाए ताकि दूसरे शहरों से रोडवेज की बसों में मुफ्त में आने वाली बहनें अपने मायके के घरों लोकल लेवल पर भी फ्री में पहुंच सकें ।
कृष्ण खासा ने अपनी मां राममूर्ति और इकलौती बहन सरला देवी की प्रेरणा से 2009 में रक्षाबंधन पर फ्री ऑटो चलाने प्रारंभ किए। 2021 में रिटायर्ड बी.ई.ओ. पिता जगदेव खासा के अचानक निधन के चलते यह सेवा नहीं हो सकी। ऑटो में बैठने वाली बहन गरीब हो या अमीर, कृष्ण खासा किसी से भी कोई भाड़ा नहीं लेते।
सहायक तकनीकी प्रबंधक कृष्ण खासा के अनुसार जब प्रदेश में रक्षाबंधन पर रोडवेज ने फ्री सेवा प्रारंभ की, तब उनके दिमाग में विचार आया कि ऐसी बहुत से महिलाएं होंगी जो रोडवेज की बस में मायके के शहर में पहुंच जाएं, लेकिन गरीबी के चलते उनके पास भाई या पिता के घर तक जाने के लिए ऑटो का शायद किराया न हो।
कृष्ण खासा जो ऑटो चलवाते हैं, वे पूरे दिन शहर के सभी रूटों के लिए बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन से प्रारंभ होते हैं।



